मुजफ्फरपुर : सदर थाना के खबरा डीएवी विद्यालय स्थित गिरजा नंदन मुहल्ला निवासी इंजीनियर विजय सिंह के घर का ताला तोड़ चोर करीब दो लाख का सामान गायब कर दिया है. घटना के दौरान वे एक शादी समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गये हुए थे. लौटने पर उन्हें घर में चोरी हो जाने […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के खबरा डीएवी विद्यालय स्थित गिरजा नंदन मुहल्ला निवासी इंजीनियर विजय सिंह के घर का ताला तोड़ चोर करीब दो लाख का सामान गायब कर दिया है. घटना के दौरान वे एक शादी समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गये हुए थे. लौटने पर उन्हें घर में चोरी हो जाने की सूचना मिली.
पीड़ित विजय ने इस घटना की सूचना सदर पुलिस को दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मूल रूप से वैशाली के लालगंज स्थित भगवानपुर पकड़ी निवासी इंजीनियर विजय कुमार सिंह खबरा के गिरजा नंदन मुहल्ला निवासी अनिल कुमार सिंह के घर में किराये पर रहते है. विगत 30अप्रैल को वे एक शादी समारोह में शामिल होने अपने परिवार के साथ मूल गांव गये हुए थे. इसी बीच उनके मेन गेट और कमरे का ताला तोड़े चोर उनके घर से दो लैपटॉप,सोने चांदी के आभूषण,नकदी,कीमती कपड़े सहित दो लाख का सामान गायब कर दिया. मंगलवार को वापसी पर घर का ताला टूटा देख उन्हें चोरी होने की जानकारी मिली. पुलिस को लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है.
संदेहास्पद स्थिति में कैदी की मौत