22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुरा रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा टला

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेल मार्ग पर ब्रह्मपुरा स्थित गुमटी नंबर चार पर बैरियर की चकरी में खराबी आने से उसका तार उतर गया. तार उतरने से बैरियर फ्री हो गया. जैसे-तैसे लोग बैरियर को अपने तरीके से उठा कर गुमटी पार करने लगे. यह सिलसिला रविवार के दोपहर करीब 11.30 बजे से दो बजे तक […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेल मार्ग पर ब्रह्मपुरा स्थित गुमटी नंबर चार पर बैरियर की चकरी में खराबी आने से उसका तार उतर गया. तार उतरने से बैरियर फ्री हो गया. जैसे-तैसे लोग बैरियर को अपने तरीके से उठा कर गुमटी पार करने लगे. यह सिलसिला रविवार के दोपहर करीब 11.30 बजे से दो बजे तक चलता रहा. इसी बीच सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां भी इस मार्ग से गुजरीं. गेटमैन यागेंद्र राय की सूझबूझ से कोई बड़ी घटना तो नहीं घटी, लेकिन गुमटी पार कर आने जानेवाले कई लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आयीं. कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए.

ट्रेन परिचालन में भी बाधा पहुंची. कई बार गेटमैन को रेलवे ट्रैक पर लाल झंडी भी लगानी पड़ी. गाड़ियों के पहुंचने पर सिगनल मिलने में रुकवाट आने पर गेटमैन हरी झंडी दिखा कर उसे पास करवाते थे. करीब दो घंटे तक बड़ा हादसा की संभावना बनी रही. बाद में रेलवे के टेक्निशियन के आने के बाद बैरियर के तकनीकी खराबी को दूर किया गया और करीब दो बजे से सही तरीके से रेलवे का परिचालन शुरू हुआ.
रक्सौल- मुजफ्फरपुर पैसेंजर गाड़ी 55211 करीब 11.30 बजे इस रूट से गुजरने के बाद बैरियर का तार उतर गया.
जिससे गुमटी के उत्तर भाग का बैरियर नीचे गिर गया और दक्षिण भाग का बैरियर ऊपर भाग गया. काफी देर तक लाेग गुमटी खुलने का इंतजार करते रहे. फिर लोग खुद ही से बैरियर को उठा कर आने जाने लगे.
सिगनल नहीं मिलने पर रुकी सप्तक्रांति एक्सप्रेस. बैरियर में खराबी के बीच ही सप्तक्रांति सुपर फास्ट अप एक्सप्रेस वहां पहुंच गयी, लेकिन उसे सिगनल नहीं मिल पाया और वह सिगनल पर ही रुक गयी. गेटमैन ने स्लाइडिंग बुम को खिसका कर गुमटी को बंद किया. फिर हरी झंडी दिखायी. करीब पौने एक बजे सप्तक्रांति एक्सप्रेस को पास कराया.
बांस लगा कर उठाया बैरियर
सप्तक्रांति के पास होने के बाद गुमटी के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. तेज धूप से तपते लोगों के गुस्से को देख गेटमैन ने उत्तरी भाग के गिरे बैरियर को बांस लगाकर उठा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें