मोतीपुर : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर महवल व मेहसी स्टेशनों के बीच शनिवार को 122-23 किलोमीटर पोल के पास लाइन सिकुड़ने से डेढ़ घंटे परिचालन बाधित रहा. लाइन की मरम्मत के बाद 2.50 में परिचालन शुरू किया गया. बताया गया कि लाइन के निरीक्षण के दौरान महवल और मेहसी के बीच किलोमीटर पोल नंबर 122-23 के पास लाइन के सिकुड़ने का पता चला.
इसके बाद 1.25 बजे परिचालन रोक दिया गया. इस वजह से मोतीपुर स्टेशन पर सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पिपराहा हाॅल्ट पर 55211 पैसेंजर ट्रेन रुकी रही. इधर, ट्रेन रोके जाने पर यात्रियों ने मोतीपुर स्टेशन पर हंगामा किया. तब स्टेशन मास्टर आशुतोष कुमार ने लाइन में खराबी की जानकारी देकर लोगों को शांत कराया. मेहसी स्टेशन मास्टर की सूचना पर मोतिहारी से पहुंची पीडब्ल्यूआई की टीम ने सवा घंटे की मशक्कत के बाद लाइन को दुरुस्त किया.