सरैया : जीविका व सागर जीविका नीरा उत्पादन समूह के सहयोग से रविवार को महमदपुर बाया गांव व जैतपुर चौक पर नीरा बिक्री केंद्र का शुभारंभ जीविका जिला प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने किया. इस अवसर पर बीपीएम शशांक कुमार ने कहा कि नीरा उत्पादन से जुड़कर गरीब तबके के लोग अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं
. नीरा व इसका उत्पाद स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. इस अवसर पर बिक्री केंद्र संचालक अशोक राम, लाइवलीहुड प्रबंधक कौटिल्य कुमार, रंजन कुमार, संजय यादव, दिलीप कुमार, संजय पासवान, गीता देवी, शंभु पासवान, रामप्रवेश प्रसाद, अर्जुन कुमार, रमेश, राकेश, चुन्नू, विनोद कुमार आदि थे.