18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति में मिलेगी वाइ-फाइ की सुविधा

बिहार राज्य कृषि विपणन पर्षद के प्रशासक ने एसडीओ पूर्वी को दिया पहल का निर्देश मुजफ्फरपुर : अहियापुर कृषि उत्पादन बाजार समिति की सूरत शीघ्र ही बदलेगी. यहां से किसान इ-ट्रेडिंग के माध्यम से अनाजों का उचित मूल्य हासिल कर पायेंगे़ उन्हें कीमत में उतार-चढ़ाव की भी जानकारी मिल पायेगी. इसकी पहल शुरू हो गयी […]

बिहार राज्य कृषि विपणन पर्षद के प्रशासक ने एसडीओ पूर्वी को दिया पहल का निर्देश

मुजफ्फरपुर : अहियापुर कृषि उत्पादन बाजार समिति की सूरत शीघ्र ही बदलेगी. यहां से किसान इ-ट्रेडिंग के माध्यम से अनाजों का उचित मूल्य हासिल कर पायेंगे़ उन्हें कीमत में उतार-चढ़ाव की भी जानकारी मिल पायेगी. इसकी पहल शुरू हो गयी है.
बिहार राज्य कृषि विपणन पर्षद के प्रशासक हिमांशु कुमार ने विशेष पदाधिकारी सह एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को पत्र भेज कर फ्री वाइ-फाइ सेवा उपलब्ध कराने को कहा है. इसके लिए एनआइसी को जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. बाजार समिति में बिजली भी एक बड़ी समस्या है. अंधेरे का फायदा उठा कर यहां कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम भी दिया जा चुका है. इसके मद्देनजर बिहार राज्य कृषि विपणन पर्षद ने यह फैसला लिया है कि बाजार समिति प्रांगण में व्यापारियों व किसानों के लिए बिजली के नये कनेक्शन जोड़े जायेंगे. साथ ही नये ट्रांसफॉर्मर भी लगाये जायेंगे. इसके अलावा जगह-जगह हाइमास्ट भी लगाये जायेंगे. एसडीओ पूर्वी को निर्देश दिया गया है
कि वे कार्यपालक अभियंता (विद्युत) से जीर्णोद्धार अथवा नवनिर्माण कराये जाने से संबंधित एस्टिमेट बनवा कर भेजे. इसके अलावा पर्षद ने बाजार समिति प्रांगण में डाकघर या उप डाकघर स्थापित करने के लिए आधारभूत संरचना के विकास का भी फैसला लिया है. इससे पूर्व पर्षद के निर्देश पर बाजार समिति से अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही पहल शुरू हो चुकी है. एसडीओ पूर्वी ने गैर लाइसेंसधारी दुकानदारों को हटाने का आदेश मुशहरी सीओ को दिया था. हालांकि, यह अभियान अभी तक पूरा नहीं हो सका है. बाजार समिति में आवागमन सरल बनाने के लिए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने पहले ही सड़कों के निर्माण का आदेश दे रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें