मुजफ्फरपुर : निकटतम प्रत्याशी संघ के अध्यक्ष सुधीर ठाकुर ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम से की है. जिसमें बताया है कि निगम प्रशासन वार्ड पार्षदों से मिली भगत कर सड़क-नाला निर्माण व पाइप लाइन बिछावा रही है. जो आचार संहिता का उल्लंघन है. श्री ठाकुर ने बताया कि कनेक्शन के नाम कुछ जगह लोगों से पैसे लिये जा रहे है.
श्री ठाकुर ने बताया कि इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की गयी है. शिकायत करने वालों में संघ के संरक्षक चंद्रभूषण सिंह, डॉ अनील कुमार, उमाशंकर गुप्ता, कन्हैया कुमार, उमा पासवान, अशोक महतो, राजेश पासवान, लक्ष्मण आदि शामिल है.