नया रिकॉर्ड भवन हुआ अस्पताल को हैंडओवर
Advertisement
मरीजों के रिकॉर्ड से भी पढ़ेंगे मेडिकल छात्र
नया रिकॉर्ड भवन हुआ अस्पताल को हैंडओवर मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में बना नया रिकॉर्ड भवन कॉलेज को हैंडओवर कर दिया गया. इसके बाद रिकॉर्ड भवन अस्पताल को सौंप दिया गया. इसमें अस्पताल में भरती मरीजों का बीएचटी जमा रहेगा. बीएचटी में मरीज को होनेवाली बीमारी, लक्षण, जांच व इलाज के दौरान बरती गयी सावधानी व […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में बना नया रिकॉर्ड भवन कॉलेज को हैंडओवर कर दिया गया. इसके बाद रिकॉर्ड भवन अस्पताल को सौंप दिया गया. इसमें अस्पताल में भरती मरीजों का बीएचटी जमा रहेगा. बीएचटी में मरीज को होनेवाली बीमारी, लक्षण, जांच व इलाज के दौरान बरती गयी सावधानी व दवा का पूर्ण विवरण रहता है. रिकॉर्ड रूम में एक अलग से कमरा भी बनाया गया है, जहां पर छात्र शोध के लिए मरीजों के बीएचटी से जानकारी ले सकते हैं.
कॉलेज प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने बताया कि लोगों को नयी-नयी बीमारी हो रही है. इसका इलाज डॉक्टर अपने अनुभव व ज्ञान के अनुसार करते हैं. मरीजों का जो भी इलाज होता है, वह बीएचटी में दर्ज किया जाता है. साथ ही परामर्श भी दिया जाता है. इशसे अध्ययन से वैसे ही लक्षण का अगर दूसरा मरीज अस्पताल आये, तो उसका इलाज कैसे हो, इसकी जानकारी बीएचटी से छात्रों को मिलती है. साथ ही शोध के छात्रों को मटीरियल भी मिल जाता है. रिकॉर्ड भवन बनने के साथ लेक्चर थियेटर व 75 बेड छात्रावास भी बन कर तैयार हो गया है, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उसे हैंडओवर नहीं किया.
निरीक्षण के दौरान कॉलेज प्राचार्य ने कुछ कमी देखी. जबकि भवन निर्माण कर रहे कांटेक्ट ने बताया कि तीन भवन रिकॉर्ड भवन, लेक्चर थियेटर व छात्रावास बनाने का कांटेक्ट भवन निर्माण विभाग से दिया गया था. लगभग दस करोड़ की लागत थी. विभाग से प्राप्त मैप के अनुसार काम पूरा कर दिया गया है. इसमें प्राचार्य द्वारा कोई टिप्पणी नहीं की गयी है. इसके बाद प्राचार्य ने छात्रावास में चहारदीवारी व अलग से गेट लगाने को कहा है. वहीं लेक्चर थियेटर में बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था कराने को कहा गया है. इस कारण दोनों तैयार भवन हैंडओवर नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement