28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस जीप का चालक गया जेल, अपहृता का पता नहीं

बेनीबाद ओपी में जीप चालक है आरोपित रोशन लड़की के भाई ने करायी है प्राथमिकी गायघाट : बेनीबाद ओपी का जीप चालक एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. इस आशय की प्राथमिकी लड़की के भाई ने दर्ज करायी थी. 21 अप्रैल की रात नौ बजे की घटना को लेकर 22 अप्रैल को दर्ज […]

बेनीबाद ओपी में जीप चालक है आरोपित रोशन

लड़की के भाई ने करायी है प्राथमिकी
गायघाट : बेनीबाद ओपी का जीप चालक एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. इस आशय की प्राथमिकी लड़की के भाई ने दर्ज करायी थी. 21 अप्रैल की रात नौ बजे की घटना को लेकर 22 अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी में ओपी के जीप चालक रोशन को आरोपित किया था. आरोपित को पुलिस जेल भेज चुकी है लेकिन अभी तक लड़की की बरामदगी नहीं हो सकी है.
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि जिस वक्त लड़की ने घर छोड़ा था उस वक्त उसके परिवार के सभी पुरुष सदस्य बरात गए हुए थे. रोशन उस समय गश्ती जीप चला रहा था. लेकिन जब लड़की का मोबाइल डिटेल खंगाला गया तो वह लगातार रोशन के संपर्क में थी. घर छोड़ने के बाद भी जो दो बार बात हुई वह रोशन का ही था.
बेनीबाद पुलिस ने इस मामले में रोशन को हिरासत में लेकर पूछताछ की. हालांकि उसने पुलिस को क्या जानकारी दी यह तो नहीं पता चला लेकिन चालक को गुपचुप तरीके से जेल भेज दिया. लड़की की बरामदगी अभी तक नहीं हो सकी है.
इस संबंध में जब बेनीबाद ओपी से जानकारी ली गई तो इतना कहा गया कि कुछ अन्य मोबाइल नंबरों की जानकारी मिली है. लोकेशन के आधार पर छापामारी की जा रही है. लड़की के परिजनों ने एसएसपी के यहां भी गुहार लगाई है. आशंका जाहिर की है कि उसकी हत्या न कर दें. आरोपित की गिरफ्तारी के बाद भी लड़की की बरामदगी न होना परिजनों की चिंता बढ़ा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें