मीनापुर में राजद के आंबेडकर जयंती समारोह में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री
Advertisement
”फिरकापरस्तों से रहें सावधान”
मीनापुर में राजद के आंबेडकर जयंती समारोह में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनापुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि समाज से ऊंच-नीच, जात-पांत व छुआछूत को मिटाये बगैर समतामूलक समाज का निर्माण संभव नहीं है. बाबा साहब के सपनो के भारत का निर्माण करना जरूरी है. डॉ सिंह शुक्रवार को […]
मीनापुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि समाज से ऊंच-नीच, जात-पांत व छुआछूत को मिटाये बगैर समतामूलक समाज का निर्माण संभव नहीं है. बाबा साहब के सपनो के भारत का निर्माण करना जरूरी है.
डॉ सिंह शुक्रवार को मुस्तफागंज बाजार के कर्पूरी भवन में राजद की ओर से आयोजित डॉ भीम राव आंबेडकर की 126 वीं जयंती सामारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा की देश तोड़ने वाले फिरकापरस्त ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है. रामनवमी के दिन खुलेआम सड़कों पर तलवार लहराया गया. लोग सोंचने लगे इतना तलवार कहां से आया. यूपी से बड़ी संख्या में तलवार और गमछा भेजा गया. लोगो को तलवार की नोक पर जय श्री राम बोलने को मजबूर किया गया.
धर्म के नाम पर देश को तोड़ने की साजिश रची जा रही है. विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि अब छुआछूत और ऊंच-नीच को बढ़ावा देने वाले भी अांबेडकर जयंती मनाने लगे हैं. ऐसे लोगो को इसका कोई हक नहीं है.इससे पूर्व बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी ने की. यहां राजगीर राम, सच्चिदानंद कुशवाहा, रामचंद्र राय, रमेश गुप्ता, रघुनाथ राय, विक्रांत यादव, सुरेश राय, अहमद अंसारी, बिजली ठाकुर, राजाराम राय, चंदेश्वर साह, अवध बिहारी गुप्ता आदि उपस्थित थे.
दी सहायता राशि
मोतीपुर. देवरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी बसारत के समीप सड़क हादसे में गुरुवार को जान गंवाने वाले सघनपुर यादव टोला निवासी राजबल्लभ राय का अंतिम संस्कार शुक्रवार को कर दिया गया. स्थानीय मुखिया आलोक सिंह ने मृतक की मां शोभा देवी को पारिवारिक लाभ योजना की 20 हजार की राशि प्रदान की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement