मुजफ्फरपुर: अब तक नगर निगम के इंजीनियर अपने आवास पटना व हाजीपुर में रह कर अपना काम कर रहे थे. उसके बावजूद निगम प्रशासन की ओर से इंजीनियरों को मकान के किराये का भुगतान किया जाता है.
इंजीनियरों की लापरवाही की बात सामने आने पर नगर आयुक्त सीता चौधरी ने सख्त कदम उठाया है. निगम प्रशासन की ओर से तीन इंजीनियरों को नोटिस कर एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा है. नगर आयुक्त ने बताया है कि इंजीनियर अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं तो पूर्व में मकान किराया के रूप में किये गये भुगतान की राशि को काटा जायेगा. अगले माह से मकान किराया का भुगतान बंद कर दिया जायेगा.
समय पर कार्यालय नहीं आते इंजीनियर
कार्यपालक अभियंता योगेंद्र राम, सहायक अभियंता संतोष कुमार सिंह व कनीय अभियंता नंद किशोर ओझा को उक्त मामलों में नोटिस किया गया है. नगर आयुक्त ने कहा कि कोई भी इंजीनियर समय से कार्यालय नहीं आते. नगर आयुक्त की भी नहीं सुनते इंजीनियर नगर आयुक्त के आदेश को भी निगम के इंजीनियर लटका कर रखते हैं. मोतीझील में 49 दुकानों का स्थल जांच प्रतिवेदन व हुए कार्यो की रिपोर्ट नगर आयुक्त को नहीं सौंपी गयी है. वहीं जुब्बा सहनी पार्क में मरम्मती के कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. दूसरी ओर, नगर आयुक्त ने यह भी कहा है कि निगम के इंजीनियरों की अनदेखी के कारण संवेदक व इंजीनियर के बीच मारपीट की घटना हुई.