28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल अधिकारी भूख हड़ताल पर

मांगों के समर्थन में 28 को पूरे देश में रहेंगे सामूहिक छुट्टी पर मुजफ्फरपुर : पांच सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल के अधिकारी भूख हड़ताल पर बैठ गये. 25 से 27 अप्रैल तक अधिकारियों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी. ऑल इंडिया ग्रेजुएट इंजीनियर टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआइजीइटीओए) के आह्वान पर मंगलवार को बीएसएनएल कार्यालय […]

मांगों के समर्थन में 28 को पूरे देश में रहेंगे सामूहिक छुट्टी पर

मुजफ्फरपुर : पांच सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल के अधिकारी भूख हड़ताल पर बैठ गये. 25 से 27 अप्रैल तक अधिकारियों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी. ऑल इंडिया ग्रेजुएट इंजीनियर टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआइजीइटीओए) के आह्वान पर मंगलवार को बीएसएनएल कार्यालय में ज्वाइंट फोरम ऑफ बीएसएनएल एक्सक्यूटिव एसोसिएशन के नेतृत्व में 18 अधिकारी भूख हड़ताल पर बैठे. 25 से 27 तक प्रत्येक दिन अधिकारियों का एक दल क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेगा. उक्त जानकारी भूख हड़ताल पर बैठे जिला सचिव महेश कुमार व देवेश कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर देशभर में अधिकारी छुट‍्टी पर रहेंगे. इसके बाद भी हमारी मांगों विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज होगा. मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि स्टैंडर्ड पे स्केल बकाया है, जिसे अबतक लागू नहीं किया गया. प्रमोशन का ऑर्डर सालों से लंबित है. इसमें विलंब किया जा रहा है, जबकि प्रमोशन की समय सीमा निर्धारित है. रिटायरमेंट का लाभ, वेतनमान बढ़ाने व एचआर से संबंधित शिकायत भी मांगों में शामिल हैं.
वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन अगर मांगों पर जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाता है, तो एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होगा. हड़ताल में प्रदेश उपाध्यक्ष एन. नागमणि, नीतीश कुमार, बीके वर्मा, संतोष सदन, गणेश गौरव, सत्येंद्र शर्मा, शशांक शेखर, वीरेंद्र कुमार, अरुण चौधरी, बीपी गुप्ता, प्रमोद शरण, मनीष मिश्र, आदर्श कंठ, जयप्रकाश, अजय चौधरी, अशोक चौधरी आदि अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें