मुजफ्फरपुर : आॅल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों के समर्थन में लोको रनिंग स्टॉफ का भूख हड़ताल शुरू हो गया. मंगलवार की सुबह ड्यूटी पर जाने से पहले लोको पायलट ने जंकशन पर सांकेतिक प्रदर्शन किया. खाना बनाने वाले कर्मचारी इंतजार कर रहे थे कि उन्हें ऑर्डर मिले, तो वे नाश्ता व खाना बनायेंगे.
सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत रनिंग स्टॉफ के वेतन में 14.29 प्रतिशत की वृद्धि सुनिश्चित करने, एचपीसी पर रेलवे बोर्ड के निर्णय को रिव्यू का लागू करने, रनिंग एलाउंस पर गठित एम्पॉवर कमेटी रद्द करने, रनिंग स्टाॅफ को महीने में चार बार 46 घंटे का आवधिक विश्राम (पीआर) सुनिश्चित करने, एनपीएस खत्म कर सभी के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने आदि मांग शामिल है.