22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक डाक अधीक्षक बरखास्त 2012 में घूस लेते पकड़े गये थे रंगेहाथ

मुजफ्फरपुर : अपने घर पर घूस लेते पकड़े गये सहायक डाक अधीक्षक राम विनय शर्मा को नौकरी से बरखास्त कर दिया गया है. अभी वह सासाराम डिवीजन में प्रमंडलीय कार्यालय में पदस्थापित हैं. डाक निदेशालय ने उन पर यह कार्रवाई की है. वर्तमान मुख्य डाक महाध्यक्ष एमइ हक ने इस बाबत आदेश जारी किया है. […]

मुजफ्फरपुर : अपने घर पर घूस लेते पकड़े गये सहायक डाक अधीक्षक राम विनय शर्मा को नौकरी से बरखास्त कर दिया गया है. अभी वह सासाराम डिवीजन में प्रमंडलीय कार्यालय में पदस्थापित हैं. डाक निदेशालय ने उन पर यह कार्रवाई की है. वर्तमान मुख्य डाक महाध्यक्ष एमइ हक ने इस बाबत आदेश जारी किया है. इधर पीएमजी अशोक कुमार ने उनकी बरखास्तगी की पुष्टि की है. मूल रूप से ब्रह्मपुरा के रहनेवाले राम विनय शर्मा करीब एक दशक से डाक विभाग में बतौर सहायक डाक अधीक्षक के पद पर तैनात थे. अक्तूबर, 2012 में एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें पांच हजार रुपये घूस लेते उनके ब्रह्मपुरा स्थित आवास पर रंगेहाथ पकड़ा था.

पांच साल बाद विभाग ने की कार्रवाई : सहायक डाक अधीक्षक पर घूस लेते पकड़े जाने के बाद उन पर मुकदमा चला था. इसके बाद सीबीआइ की अदालत ने उन्हें तीन साल की सजा सुनायी थी. उच्च न्यायालय के आदेश पर उन्हें जमानत मिल गयी थी. इसके बाद वह सासाराम डिवीजन के प्रमंडलीय कार्यालय में पदस्थापित किये गये. इसके बाद विभाग की ओर से एक जांच टीम बैठायी गयी थी. जांच टीम ने उन पर लगे घूस लेने के मामले की जांच की. इसमें घूस लेने के मामले को सत्य पाया गया और डाक निदेशालय ने उन्हें बरखास्त कर दिया.
ग्रामीण डाक सेवक बहाली के एवज में ले रहे थे घूस : वर्ष 2012 में डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक व डाकिया एमटीएस की प्रतिनियुक्ति हुई थी. इसमें बहाली के दौरान घूस का बड़ा खेल हुआ था. इसमें जाली प्रमाणपत्र पर बहाली की गयी थी. इसी बहाली के एवज में ठाकुर सतीश सिंह से सहायक डाक अधीक्षक राम विनय शर्मा हर माह घूस लिया करते थे. दो माह तक घूस की रकम नहीं पहुंचाने पर सहायक डाक अधीक्षक ने ठाकुर सतीश सिंह का नौकरी से हटाने की धमकी दी. इसके बाद ठाकुर सतीश सिंह एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने सहायक डाक अधीक्षक को ट्रैप किया और घूस लेते मौके पर उनके आवास पर पकड़ा था.
अक्तूबर, 2012 में एंटी करप्शन ब्यूरो ने घूस लेते पकड़ा था
2012 में प्रधान डाकघर में थे पदस्थापित, अभी हैं सासाराम में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें