12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी ने ली सात की जान

उत्तर बिहार में रविवार को आयी तेज आंधी से व्यापक क्षति मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में रविवार की देर रात आये तेज आंधी-पानी से जान-माल व फसल को क्षति हुई है. सकरा में मां-बेटी सहित तीन, पारू में मां व तीन वर्षीय बच्चे व बेतिया के नौरंगाबाग में पिता-पुत्र की मौत घर गिरने से दब […]

उत्तर बिहार में रविवार को आयी तेज आंधी से व्यापक क्षति

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में रविवार की देर रात आये तेज आंधी-पानी से जान-माल व फसल को क्षति हुई है. सकरा में मां-बेटी सहित तीन, पारू में मां व तीन वर्षीय बच्चे व बेतिया के नौरंगाबाग में पिता-पुत्र की मौत घर गिरने से दब कर हो गयी. वहीं बड़ी संख्या में लोगों के आशियाने उजड़ गये. दर्जनों पेड़ गिर गये. फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार, सकरा प्रखंड के साहदुल्लाहपुर में मो अनवर का खपड़ैल घर गिर गया. इससे घर में सोयी मोकीना खातून व उसकी पुत्री की मौत दीवार के नीचे दब कर हो गयी. दूसरे कमरे में सोये दो पुत्रों आफताब (16) व महताब
आंधी-पानी ने…
(12) भी जख्मी हो गये. बताया जाता है कि अनवर कोलकाता में नौकरी करता है. घर में पत्नी व बच्चे रहते थे. तूफान थमने के बाद पड़ोसी की नजर गिरे घर पर पड़ी. कोई शोरगुल नहीं देख पड़ोसी को आशंका हुई. उसने नजदीक जाकर देखा तब शोर मचाया. जिला पार्षद रवींद्र कुमार राय, उपप्रमुख मदन प्रसाद सिंह, मुखिया खखिया देवी, पंसस सोहन प्रसाद आदि ने घटना का जायजा लिया. उधर, मिश्रौलीया में बथान गिरने से सटहू राय (60) की मौत हो गयी. इस घटना में मछही निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार की झोंपड़ी भी धराशायी हो गयी. वहीं सैकड़ों एकड़ में लगी मक्के की फसल को काफी क्षति पहुंची है. इधर, पारू के महुअरिया टोला में फूस के घर पर सेमर का पेड़ गिर जाने से शिवजी शर्मा की पत्नी सोनी देवी (28) व तीन वर्ष के पुत्र पवन कुमार की मौत हो गयी. इसमें शिवजी शर्मा भी जख्मी हो गये. रविवार को ढाई बजे रात आयी तेज आंधी से दरवाजे पर लगा सेमर का पेड़ झोंपड़ी पर गिर गया. इसमें तीनों दब गये. सोनी व पवन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. शिवजी भी जख्मी हो गया.
वहीं बेतिया के नौरंगाबाग में तेज आंधी-पानी में एक मकान गिर गया. घर का मलबा पड़ोस के जाकिर रहमान के घर पर गिरा, जहां मलबे में दब कर घर में सोये जाकिर रहमान व उनके पुत्र अब्दुल नासिर 45 की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें