मनियारी : केरमा स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अांबेडकर स्टेडियम में रविवार को बाबा साहब की जयंती मनायी गयी. इससे पूर्व गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. विधायक बेबी कुमारी ने जुलूस को रवाना किया. कई गांवों का भ्रमण कर लौटा जुलूस, स्टेडियम में सभा में तब्दील हो गया. इसके बाद जयंती मनायी गयी. इसमें […]
मनियारी : केरमा स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अांबेडकर स्टेडियम में रविवार को बाबा साहब की जयंती मनायी गयी. इससे पूर्व गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. विधायक बेबी कुमारी ने जुलूस को रवाना किया.
कई गांवों का भ्रमण कर लौटा जुलूस, स्टेडियम में सभा में तब्दील हो गया. इसके बाद जयंती मनायी गयी. इसमें जिला पार्षद संजय पासवान ने कहा कि शिक्षा व कृषि के क्षेत्र में आयी क्रांति का श्रेय बाबा साहब को जाता है. उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करने की साजिश की जा रही है. कार्यक्र में उदयशंकर, जिला पार्षद रानी देवी, पंसस सोनी देवी, अजय चौधरी, नरेंद्र पटेल, गायत्री पटेल, रामबाबू कुशवाहा आदि भी थे. अध्यक्षता जितेंद्र चौधरी व संचालन अनिल चौधरी ने किया.
सकरा. जिला परिषद विश्राम गृह परिसर में रविवार को प्रखंड राजद की ओर से आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा विनोद कुमार यादव ने इसका उद्घाटन किया. जिला सचिव कपिलदेव राम, चक्रधर पासवान, जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव, रवींद्र राय, पूर्व अध्यक्ष मुर्तजा अली, पूर्व मुखिया हैदर अली, मुखिया सतीश पासवान, कृष्णदेव प्र यादव, राजू राम रिंकू देवी आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष मो अली ने की.
बोचहां. न्यू मार्केट के समीप महादलित बस्ती में जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष हरिलाल राय ने की. जिला पर्यवेक्षक रामबाबू राय ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेन की जरूरत है. रवि राधिका रमण, युवा राजद नेता भोला यादव, प्रशांत कुमार, प्रवक्ता चंदेश्वर राय, रासबिहारी सहनी, प्रमोद राय, भाग्य नारायण राय, रामचंद्र राय, किशन देव राय आदि उपस्थित थे.