मुजफ्फरपुर : एमबीबीएस छात्र व स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद शनिवार को सुबह से ही हालात को सामान्य करने के लिए दिनभर बैठकें होती रहीं. इसमें अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर, एसकेएमसी प्राचार्य डॉ विकास कुमार व पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकािरयों ने भाग िलया. तीन बैठकें हुईं. इसके बाद प्राथमिकी करने का प्रस्ताव रखा गया.
वहीं, हालात को सामान्य करने के लिए छात्रों के साथ भी बैठक की गयी. छात्र भयभीत दिखे. उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की. साथ ही शर्त रखी कि अस्पताल कार्य में कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा. सुबह में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक हुई. इसके बाद छात्रों के साथ बैठक हुई.