23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिक्की तोड़ शिक्षक का 90 हजार उड़ाये

मुजफ्फरपुर: शिक्षक अवधेश शरण राय के बाइक की डिक्की से मंगलवार को बदमाशों ने 90 हजार रुपये गायब कर दिया. वहीं डिक्की में रखे बैग को पुरानी बाजार के समीप फेंक कर फरार हो गये. शिक्षक ने नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी […]

मुजफ्फरपुर: शिक्षक अवधेश शरण राय के बाइक की डिक्की से मंगलवार को बदमाशों ने 90 हजार रुपये गायब कर दिया. वहीं डिक्की में रखे बैग को पुरानी बाजार के समीप फेंक कर फरार हो गये. शिक्षक ने नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर रजवा गांव निवासी अवधेश शरण राय सहायक शिक्षक है. वे मुशहरी थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव स्थित रा.अ.आ.बा.उ. विद्यालय में पदस्थापित है. छह मार्च को उन्हें जिला कल्याण पदाधिकारी ने आवासीय छात्रओं के सफाई, दवा मद में नगद वितरण, सफाई सामग्री क्रय व जेनेरेटर के लिए डीजल क्रय के लिए एसबीआइ रेड क्रॉस शाखा का एक लाख 15 हजार का चेक दिया. चेक संख्या (273865 ) एक मार्च की तिथि को ही जारी किया गया था. उस चेक को पंकज मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाता संख्या 3048000100078551 में भुगतान के लिए 6 मार्च को ही जमा किया गया. सोमवार को खाते में पैसा आने के बाद शिक्षक ने एटीएम से 10 हजार रुपये की निकासी की थी. वहीं मंगलवार को बैंक पहुंच कर चेक से 90 हजार रुपया निकाल कर बाइक (बीआर06एस-0346) की डिक्की में रखा.

पैसा रखने के बाद वह बाइक से विद्यालय के लिए प्रस्थान कर गये. इसी बीच पुरानी बाजार के पास पहुंचने पर एक व्यक्ति ने उन्हें आवाज देकर बताया कि आपकी डिक्की खुली है. उन्होंने बाइक रोक कर देखा तो डिक्की में एक चाबी लगा था. वहीं डिक्की में बैग में रखा रुपये सहित अन्य सामान गायब था. इसी बीच उनके मोबाइल पर एक फोन आया कि आपका बैग पुरानी बाजार के गुरु ज्वैलर्स के पास गिरा हुआ है. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

दारोगा पर शिकायत दर्ज, मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर निवासी भिखारी दास ने ठगी व मारपीट के मामले को लेकर मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अहियापुर थाना में कार्यरत दारोगा भगवान सिंह को आरोपित बनाया. वादी भिखारी दास ने आवेदन में बताया कि उसका बाड़ा जग्रन्नाथ में 18 धूर जमीन है, जिस जमीन पर विवाद गांव के ही द्वारिका पासवान से लड़ाई चल रही है.

इसी मामले में दारोगा भगवान सिंह सुलह करवाने के नाम पर 60 हजार रुपये की मांग की. जहां सुलह के लिए 50 हजार रुपये भी दिया और एक बार फिर एक लाख रुपये की डिमांड किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें