Advertisement
एसकेएमसीएच हंगामा : मसजिद चौक पर चाय पीने के दौरान शुरू हुआ विवाद, एक किलोमीटर में हो रहा था हंगामा
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में उपद्रवियों के सामने पुलिस की नहीं चली. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को जीरोमाइल तक खदेड़ दिया. करीब दो घंटे तक बाद पहुंची विभिन्न थानों की पुलिस ने मोरचा संभाला. हालांकि, तब तक उपद्रवियों ने एंबुलेंस समेत कई वाहनों को फूंक दिया गया था. मामला बिगड़ता देख एसकेएमसीएच का मुख्य द्वार […]
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में उपद्रवियों के सामने पुलिस की नहीं चली. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को जीरोमाइल तक खदेड़ दिया. करीब दो घंटे तक बाद पहुंची विभिन्न थानों की पुलिस ने मोरचा संभाला. हालांकि, तब तक उपद्रवियों ने एंबुलेंस समेत कई वाहनों को फूंक दिया गया था. मामला बिगड़ता देख एसकेएमसीएच का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था.
वार्डों को बंद कराने की कोशिश
उपद्रवियों ने वार्डों को भी बंद कराने की कोशिश की. इस बीच मरीज व उनके परिजन सहमे हुए थे. परिजनों के आरजू-मिन्नत के बाद उसे छोड़ दिया गया. स्थिति इतनी भयावह थी कि इलाज कराने आयी महिलाएं भी खदेड़े जाने के कारण सड़क पर दौड़ रही थी. स्थानीय लोगों के सड़क पर उतरने के बाद स्थिति और खराब हो गयी. फोरलेन व जीरोमाइल से आने-जाने वाली गाड़ियां बीच से ही वापस लौट गयी. करीब चार घंटे तक इस रोड में आवागमन ठप रहा.
हनुमान की मौत की अफवाह पर भड़के लोग
एमबीबीएस छात्रों की ओर से एसकेएमसीएच में उपद्रव के दौरान उनलोगों ने स्थानीय निवासी हनुमान को पीट दिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. एसकेएमसीएच के बाहर यह अफवाह फैली की हनुमान को इतनी पिटाई छात्रों ने की है कि उसने दम तोड़ दिया है. उसकी मौत की बात सुन कर पर स्स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. उनलोगों ने लाठी लेकर छात्रों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
आत्मदाह करने लगा एंबुलेंस चालक!
एमबीबीएस छात्रों एंबुलेंस फूकने से चालकों में गुस्सा िदखा. एक एंबुलेंस चालक ने एसकेएमसीएच के मुख्य द्वार पर आत्मदाह करने पहुंच गया. उसका कहना था कि मेरी एंबुलेंस जलानेवाले को पुलिस गिरफ्तार करे, नहीं तो मैं आत्मदाह कर लूंगा. पुलिस बल ने उसे किसी तरह समझा-बुझा कर रोका. पुलिस ने कहा कि हमलोग ऐसे छात्रों को ही पकड़ने आये हैं. किसी भी तरह वह छात्र बच कर नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement