Advertisement
सूरज हत्याकांड : कन्हाई सहित चार गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : मनियारी थाने के सूरज हत्याकांड का खुलासा हो गया है. इसमें शामिल विपुल शर्मा गिरोह के कन्हाई ठाकुर सहित चार शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. उसके पास से नौ एमएम की पिस्टल, दो देशी पिस्टल सहित 17 गोलियां भी बरामद हुई है. पुलिस की पूछताछ में विपुल गिरोह के कन्हाई ने […]
मुजफ्फरपुर : मनियारी थाने के सूरज हत्याकांड का खुलासा हो गया है. इसमें शामिल विपुल शर्मा गिरोह के कन्हाई ठाकुर सहित चार शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. उसके पास से नौ एमएम की पिस्टल, दो देशी पिस्टल सहित 17 गोलियां भी बरामद हुई है. पुलिस की पूछताछ में विपुल गिरोह के कन्हाई ने सूरज की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है साथ ही 30 सदस्यों के नामों का भी खुलासा किया है. उक्त जानकारी शुक्रवार को एसएसपी विवेक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.
एसएसपी ने गठित की थी टीम
13 अप्रैल को बाइक सवार तीन अपराधी टोल प्लाजा से मनियारी हाट जानेवाले रास्ते में ब्रह्मस्थान के पास लूटपाट के दौरान माड़ीपुर गांव के 12 वर्षीय किशोर सूरज की हत्या कर दी थी. वह साइकिल से गैस लाने के लिए मनियारी हाट जा रहा था. घटना से आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल मचाया था. मनियारी थाने पर पहुंच तोड़-फोड़ भी की थी. गिरफ्तारी के लिए पश्चिमी डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया था.
वैज्ञानिक जांच में हुआ खुलासा
सूरज की हत्या सुनसान जगह पर हुआ था. टीम में शामिल सर्विलांस शाखा के मदन कुमार सिंह और धनंजय कुमार अपराधियों को चिह्नित करने के लिए वैज्ञानिक तरीके से जांच-पड़ताल कर रहे थे. सकरा के कुछ अपराधियों के मोबाइल से इस घटना में शामिल गिरोह का खुलासा हुआ. साथ ही किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए उक्त गिरोह के अपराधियों के मारकन चौक पर जुटने की भी जानकारी पुलिस को हो गयी. इसके बाद गुरुवार की रात गठित पुलिस टीम पश्चिमी डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में मारकन चौक पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही वहां से फरार हो रहें तीन लोगों रामकृष्ण पंचायत के उपमुखिया उदय शंकर शर्मा उर्फ गुड्डु ,विपिन कुमार और गोविंद दास उर्फ पप्पू(हरपुर कृष्ण)की गिरफ्तारी की गयी. विपुल की निशानदेही पर कन्हाई कुमार सिंह को उसके बहन के गांव पुलिस जैतपुर ओपी के बुधियारा से गिरफ्तार कर लिया गया.
कन्हाई ने मारी थी गोली :विपुल गिरोह का सदस्य कन्हाई का घर हरिशंकर मनियारी है. 13 अप्रैल को कन्हाई अपने आपराधिक साथी शिव शंकर और विद्यार्थी के साथ सूरज हत्याकांड को अंजाम दिया था. लूटपाट के दौरान सूरज ने कन्हाई को पहचान लिया था. इसके बाद उसे गोली मार उसकी हत्या कर दी थी. पूछताछ में उसने इस बात को स्वीकार भी लिया है.
हत्या से क्षुब्ध विपुल ने की थी पिटाई : मात्र नौ सौ रुपये के लिए किशोर सूरज की हत्या की जानकारी मिलते ही गिरोह का सरगना विपुल शर्मा आक्रोशित हो गया था. इस बात के लिए उसने घटना में शामिल शिव शंकर और विद्यार्थी सहित अन्य लोगों का फटकार भी लगायी थी. वहीं कन्हाई की जम कर पिटायी भी किया था.
पांच वर्षों से सक्रिय है विपुल गिरोह
विपुल और उसके गिरोह में शामिल अपराधी पांच वर्षों से भी अधिक समय से आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहे हैं. अंतरजिला आपराधिक गिरोह का संचालन करनेवाला विपुल इन दिनों लोगों में दहशत पैदा करने के लिए लगातार गोलीबारी भी कर रहा था. विगत नौ मार्च को विपुल शर्मा गिरोह के उदयशंकर शर्मा, गोविंद सहित उसके आधे दर्जन से भी अधिक आपराधिक साथी सकरा क्षेत्र के रामपुरकृष्ण पंचायत की मुखिया अर्चना कुमारी के दरवाजे,पंचायत कार्यालय व मारकन चौक सहित अन्य कई जगहों पर गोलीबारी कर दहशत कायम किया था. मामले में सकरा थाने में कांड संख्या-56/17 दर्ज है. इसके पूर्व भी मुजफ्फरपुर,मोतिहारी और वैशाली जिले की पुलिस इन तीनों को लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में जेल भेज चुकी है.
दहशत पैदा कर रंगदारी वसूलने की थी योजना
पूछताछ में विपुल शर्मा गिरोह में शामिल 30 अपराधियों के नामों का खुलासा किया है. बताया कि वह शंभु-मंटू की तरह गिरोह बना जगह-जगह गोलीबारी और हत्याकांड को अंजाम देकर लोगों में दहशत पैदा करना चाहता था. लोगों में दहशत कायम हो जाने के बाद ठेकेदारों व व्यवसायियों से उसकी रंगदारी वसूलने की योजना थी. गिरोह में शामिल अपराधियों को अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध कराने के लिए ही वह लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिला रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement