21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एके-47 लैस जवान 24 घंटे करेंगे शहर की निगरानी

मुजफ्फरपुर : एके-47 जैसे खतरनाक प्रतिबंधित हथियारों से गोलियां बरसा दहशत पैदा करनेवाले अपराधियों के चहलकदमी की खबर को जोनल आइजी ने गंभीरता से लिया है. वैसे खूंखार अपराधियों के मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए स्वचालित हथियारों से लैस जवानों से शहर में 24 घंटे गश्ती कराने का निर्देश जोनल आइजी सुनील कुमार ने […]

मुजफ्फरपुर : एके-47 जैसे खतरनाक प्रतिबंधित हथियारों से गोलियां बरसा दहशत पैदा करनेवाले अपराधियों के चहलकदमी की खबर को जोनल आइजी ने गंभीरता से लिया है. वैसे खूंखार अपराधियों के मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए स्वचालित हथियारों से लैस जवानों से शहर में 24 घंटे गश्ती कराने का निर्देश जोनल आइजी सुनील कुमार ने एसएसपी को दिया है. उनके निर्देश के बाद एसएसपी विवेक कुमार ने शहर व इसके आसपास के क्षेत्र में गश्ती के लिए स्वचालित हथियारों से लैस जवानों की टीम का गठन कर दिया है.

अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित विशेष गश्ती दल में शामिल एके-47 व इंसास जैसे हथियारों से लैस अर्धसैनिक और सैप के जवान शहर के विभिन्न जगहों पर गश्त लगायेंगे. इस दौरान स्वचालित हथियारों से लैस अपराधियों की सूचना मिलते ही उनसे निबटने की कार्रवाई की जायेगी. सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग अंचल पुलिस निरीक्षकों की ड‍्यूटी लगायी गयी है. विशेष गश्ती दल के क्रियाकलाप के औचक निरीक्षक की जिम्मेवारी तीनों डीएसपी को दी गयी है.
स्वचालित हथियारों से लैस अपराधियों के लिए बनी रणनीति :
पिछले 6 मार्च को ठेकेदार अतुल शाही की हत्या के बाद फिर शहर में स्वचालित हथियारों से लैस अपराधियों के चहलकदमी की सूचना को जोनल आइजी सुनील कुमार ने गंभीरता से लिया है.
सूचना मिलने के बाद ही वे वैसे शातिर अपराधियों का मुकाबला करने के लिए स्वचालित हथियारों से लैस गश्ती दल के गठन का निर्देश एसएसपी विवेक कुमार को दिया था. आइजी के निर्देश के बाद एसएसपी ने अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में स्वचालित हथियारों से लैस सैप जवानों का गश्ती दल तैयार कर रात 10 से सुबह 5 बजे तक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर विशेष गश्ती का निर्देश दिया था. लेकिन स्वचालित हथियारों से लैस अपराधियों द्वारा ठेकेदार अतुल शाही सहित कई हत्याकांड दिन में ही होने की बात सामने आने पर जोनल आइजी सुनील कुमार 24 घंटे गश्ती का निर्देश दिया है. आइजी के आदेश के बाद एसएसपी विवेक कुमार ने भी इस आशय का निर्देश जारी कर दिया है.
डीएसपी को दी गयी औचक निरीक्षण की जिम्मेवारी :
गठित विशेष गश्ती दल के औचक निरीक्षण की जिम्मेवारी तीनों डीएसपी को दी गयी है. देर रात डीएसपी गश्ती दल के कार्यकलाप का निरीक्षण करेंगे. गश्ती दल का नेतृत्व कर रहें अंचल निरीक्षक और डीएसपी को अगले दिन 11 बजे खैरियत रिपोर्ट भी देने का निर्देश एसएसपी ने दिया है
जोनल आइजी ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बनायी रणनीति
आइजी के निर्देश पर एसएसपी ने 24 घंटे गश्ती का दिया निर्देश
स्वचालित हथियारों से लैस अपराधियों से निबटेंगे
रात 10 से सुबह पांच बजे तक होगी गश्ती
एसएसपी कार्यालय से जारी सूची के अनुसार, प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार को रात 10 से सुबह पांच बजे तक सकरा अंचल के इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह, शुक्रवार की रात पारू इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह, शनिवार को कटरा इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, रविवार को मीनापुर अंचल इंस्पेक्टर रमेशदत्त पांडेय, सोमवार को पुलिस केंद्र में पदस्थापित उमेश कुमार, मंगलवार को मोतीपुर अंचल के अशोक कुमार महतो और बुधवार को सदर बी अंचल के मनोज कुमार चौधरी को स्वचालित हथियार से लैस गश्ती दल के नेतृत्व का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें