निगम की 49, मोतीपुर की 15 व कांटी नपं की 14 सीटों के लिए होना है चुनाव
Advertisement
आज प्रारूप जारी होने के साथ ही शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
निगम की 49, मोतीपुर की 15 व कांटी नपं की 14 सीटों के लिए होना है चुनाव मुजफ्फरपुर : नगर निगम व जिले के दो नगर पंचायतों, कांटी व मोतीपुर में चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए नाजिर रसीद कटाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. मंगलवार को शहरी […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम व जिले के दो नगर पंचायतों, कांटी व मोतीपुर में चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए नाजिर रसीद कटाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. मंगलवार को शहरी क्षेत्र के 49 वार्ड के लिए 110 संभावित प्रत्याशियों ने रसीद कटवाये. वैसे तो नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होनी है.
लेकिन, पहले दिन इसमें देरी हो सकती है. बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग नामांकन पत्र का प्रकाशन करेगी. उसके ठीक बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी यहां नामांकन पत्र के प्रारूप का प्रकाशन करेंगे. फिर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रत्येक दिन दोपहर तीन बजे तक ही नामांकन पत्र स्वीकार किये जायेंगे. नगर निगम के 49, नगर पंचायत मोतीपुर के 15 व नगर पंचायत कांटी के 14 वार्ड में चुनाव होना है.
नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. यहां के 49 वार्ड के लिए कुल पांच काउंटर बनाये गये हैं. पहले चार काउंटर पर दस-दस व पांचवें काउंटर पर नौ वार्ड के पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र स्वीकार किये जायेंगे. पहले छह काउंटर बनाने की योजना थी. लेकिन, छठे सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मुशहरी के घायल हो जाने के कारण अब पांच काउंटर ही बनाने का फैसला लिया गया है. पांच काउंटर पर एक-एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी होंगे. ये हैं, वरीय उप समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी, डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां, मुशहरी बीडीओ विजय कुमार ठाकुर, सकरा सीओ अजीत कुमार झा व मुशहरी सीओ नवीन भूषण. अपर समाहर्ता राजस्व डॉ रंगनाथ चौधरी निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. बुधवार को वे खुद सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ नामांकन की तैयारी में जुटे रहे.
तीन या अधिक संतान होने पर नहीं लड़ सकेंगे चुनाव. बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के अनुसार, अगर किसी नागरिक को 04 अप्रैल, 2008 के बाद तीसरी, चाैथी या इससे अधिक संतानें हुई हैं, तो वह नगरपालिका निर्वाचन में अभ्यर्थी नहीं बन सकता है. चुनाव लड़ने के लिए उन्हें अधिकतम दो ही संतानें होनी चाहिए.
अगर एक ही बार में जुड़वा या उससे अधिक संतान होने से संतानों की संख्या बढ़ी है, तो यह नियम उन पर लागू नहीं होगा. यदि कोई व्यक्ति तीसरे या उसके बाद होने वाली संतान को कानूनी रूप से किसी दूसरे व्यक्ति को गोद दे देता है, तो भी वह चुनाव में अभ्यर्थी बनने की योग्यता नहीं पा सकता. कारण गोद देने के बावजूद कानूनी रूप से वहीं उसे बच्चे का पिता होता है.
अभ्यर्थियों के लिए हेल्प डेस्क
नामांकन पत्र भरने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के लिए अपर समाहर्ता राजस्व के कार्यालय के ठीक बाहरी परिसर में एक टेंट लगाया गया है. इसमें एक हेल्प डेस्क भी रहेगा. वहां बैठे अधिकारी या कर्मी के पास सभी निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण रोस्टर उपलब्ध रहेगा. अभ्यर्थी नामांकन पत्र जमा करने से पूर्व हेल्प डेस्क पर जाकर यह पता लगा सकते हैं कि निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण रोस्टर के अनुसार वे उस सीट से चुनाव लड़ने के योग्य हैं अथवा नहीं! नामांकन पत्र भरने में किसी प्रकार की त्रुटि तो नहीं हुई है! नामांकन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर अभ्यर्थी उसी टेंट में आराम भी कर सकते हैं. इसके लिए वहां कुर्सियां भी लगी रहेंगी. मंगलवार की शाम तक टेंट लगाने की प्रक्रिया जारी थी.
अधिकतम तीन लोग ही नामांकन कक्ष में जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के लिए निर्देश पर नामांकन स्थल पर धारा-144 लगी रहेगी. नामांकन कक्ष में अभ्यर्थी के साथ उनका एक प्रस्तावक व एक समर्थक ही जा सकता है. यानी अभ्यर्थी सहित अधिकतम तीन लोगों को ही नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति होगी.
मोतीपुर : मोतीपुर नगर पंचायत चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रत्याशी अपना नामांकन भूमि सुधार उप समाहर्ता पश्चिमी के कार्यालय में दाखिल करेंगे. मोतीपुर में नामांकन की प्रक्रिया नहीं कराये जाने से चुनाव के लिए नामजदगी का पर्चा भरने वाले प्रत्याशियों को इस भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. दूसरी ओर चंपारण सत्याग्रह को लेकर गत दो दिनों से सरकारी कार्यालयों के बंद होने के कारण भावी प्रत्याशियों का नामांकन शुल्क मंगलवार को भी
जमा नहीं हो सका. संभावना है कि बुधवार से प्रत्याशी शुल्क जमा करने के बाद नामांकन पर्ची और नामजदगी के फॉर्म ले सकेंगे. संभावना है कि बुधवार को नामांकन की गति धीमी रहेगी. नामांकन के लिए महिला कोटि के उम्मीदवारों को 200 रुपये, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग को 200 रुपये और सामान्य कोटि के उम्मीदवारों को 400 रुपये नामांकन शुल्क जमा करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement