28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार में आधे घंटे तक ब्लैक आउट

मुजफ्फरपुर : कोयला व पानी के अभाव में बंद कांटी थर्मल के यूनिटों से जरूरत के अनुसार बिजली की आपूर्ति नहीं हुई. बिजली में भारी कटौती से उत्तर बिहार में बिजली संकट गहरा गया है. मंगलवार की देर रात आधे घटे तक पूरे उत्तर बिहार में ब्लैक आउट रहा. 10.55 बजे से लेकर 11.25 बजे […]

मुजफ्फरपुर : कोयला व पानी के अभाव में बंद कांटी थर्मल के यूनिटों से जरूरत के अनुसार बिजली की आपूर्ति नहीं हुई. बिजली में भारी कटौती से उत्तर बिहार में बिजली संकट गहरा गया है. मंगलवार की देर रात आधे घटे तक पूरे उत्तर बिहार में ब्लैक आउट रहा. 10.55 बजे से लेकर 11.25 बजे तक शहर से लेकर गांव तक अंधेरे में डूब रहा. मुजफ्फरपुर जिले को मंगलवार को सुबह से रात तक मात्र 70-80 मेगावाट ही बिजली मिली, जबकि, आवश्यकता 190-200 मेगावाट की है.

बिजली-पानी की संकट के कारण लोगों का जीना मुश्किल है. जेनेरेटर जिनके पास है, वे लोग, तो बिजली कटने पर जेनेरेटर से अपना काम चलाया. लेकिन आम लोग बिजली के आने-जाने से परेशान रहे. इस समस्या से ग्रिड, एनबीपीडीसीएल व एस्सेल कंपनी के कर्मचारी भी अछूते नहीं रहे. अधिक खपत के बीच कम बिजली आवंटन होने से बार-बार ग्रिड व पावर सब स्टेशन में ओवर लोड की समस्या हो जा रही है. गरमी से परेशान उपभोक्ता मंगलवार को एस्सेल के कंट्रोल रूम से लेकर ग्रिड में फोन करते रहे. फोन की बजती रही,

तब ग्रिड व बिजली कंपनी के कर्मियों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया. एस्सेल व नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का हेल्प लाइन नंबर पर फ्यूज उड़ने, ट्रांसफॉर्मर या फिर लोकल फॉल्ट के बारे में लगातार जानकारी लेते रहे.

बॉक्स के लिए …
ढाई घंटे तक ब्रेक डाउन रहा ढोली फीडर
भिखनपुरा ग्रिड से जुड़े ढोली फीडर मंगलवार को करीब ढाई घंटे तक ब्रेक डाउन रहा. सुबह 10.20 बजे अचानक ट्रीप कर ग्रिड से ही आपूर्ति ठप हो गयी. दोबारा बिजली सप्लाई करने की कोशिश फेल हो गयी. पेट्रोलिंग के दौरान 33 केवीए लाइन में गड़बड़ी मिली. ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर एक बजे के आसपास बिजली आपूर्ति को बहाल किया जा सका. लेकिन बिजली ढोली फीडर को नहीं मिली.
एसडीओ पूर्वी के आवास के समीप ट्रांसफॉर्मर में लगी आग
दामुचौक स्थित एसडीओ पूर्वी के आवास के समीप मंगलवार की देर रात ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. घटना रात्रि 11.45 बजे की है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय गार्ड ने तत्काल इसकी जानकारी माड़ीपुर स्थित पीएसएस को देकर बिजली कटवाई. बिजली कंपनी के कर्मियों के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. यह ट्रांसफॉर्मर विवि फीडर से जुड़ा हुआ है. इलाके में काफी देर तक बिजली गायब रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें