गृहस्वामी को बंधक बना जेसीबी से गिरा दिया गया था मकान
Advertisement
ढहे मकान के पास धरने पर बैठा पीड़ित परिवार
गृहस्वामी को बंधक बना जेसीबी से गिरा दिया गया था मकान मुजफ्फरपुर : शहर के बालूघाट इलाके में शनिवार की आधी रात गृहस्वामी को बंधक बनाकर जेसीबी से मकान गिराने और लूटपाट करने के मामले में आरोपित प्रॉपर्टी डीलर अजय सिंह, संजीव सिंह समेत अन्य अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता किरण देवी मंगलवार […]
मुजफ्फरपुर : शहर के बालूघाट इलाके में शनिवार की आधी रात गृहस्वामी को बंधक बनाकर जेसीबी से मकान गिराने और लूटपाट करने के मामले में आरोपित प्रॉपर्टी डीलर अजय सिंह, संजीव सिंह समेत अन्य अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता किरण देवी मंगलवार को ससुर उमाशंकर राय, सास अनुराधा देवी, पति चंदन और देवर रंजन व अपने दो मासूम बच्चे पीयूष और आनंद के साथ धरने पर बैठ गयी हैं. वे प्राथमिकी होने के 30 घंटे बाद भी आरोपितों के गिरफ्तार नहीं होने को लेकर आक्रोशित हैं.
किरण देवी ने बताया कि शनिवार की रात अजय सिंह व संजीव सिंह ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर जेसीबी से उसका घर गिरा दिया था. विरोध करने पर परिवार के लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया और करीब दस लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. अब उनका पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. आरोपित के शागिर्द अभी भी मोहल्ले के आसपास चक्कर लगा रहे हैं. वे धमकी दे रहे हैं कि यहां से भाग जाओ, नहीं तो पूरे परिवार की हत्या करवा दूंगा.
इधर, मंगलवार को नगर व सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से आरोपित अजय सिंह व संजीव सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की, लेकिन दोनों देर शाम तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये. पीड़िता किरण देवी ने आइजी सुनील कुमार व एसएसपी विवेक कुमार को आवेदन देकर 48 घंटे के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर घटनास्थल पर ही सपरिवार आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी है. इसके बाद डीएसपी आशीष आनंद ने घटनास्थल पर जाकर जांच की थी. पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा़
बालूघाट इलाके में हुई थी घटना
प्रॉपर्टी डीलर अजय सिंह, संजीव सिंह सहित सौ अज्ञात पर लगा था आरोप
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कर रही है छापेमारी
डीएसपी ने आइओ को दस बिंदु पर दिया निर्देश
नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बुलडोजर से घर ढाह कर लूटपाट मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार द्वारा लगाये गये आरोप को सत्य पाते हुए पर अनुसंधानकर्ता को दस बिंदु पर निर्देश दिया है. आरोपित अजय सिंह व संजीव सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. फरार होने की स्थिति में उसके घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. घटना में शामिल अज्ञात लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी करे.घर ढाहने में प्रयुक्त जेसीबी की पहचान कर जब्त करने समेत अन्य कई निर्देश दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement