मुजफ्फरपुर : समान काम के एवज में समान वेतन की मांग को लेकर होमगार्ड जवानों का हड़ताल 39 वें दिन भी जारी रहा़ मंगलवार को भी सभी होमगार्ड के जवान कंपनीबाग स्थित बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ कार्यालय में धरना पर जमे रहें. इस दौरान अपने मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने की़ विशिष्ट अतिथि के तौर पर होमगार्ड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उपस्थित हुए़ उन्होंने होमगार्ड जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि गृहरक्षकों की चट्टानी एकता के सामने सरकार को झुकना ही पड़ेगा़
स्वतंत्रता के बाद से ही यह संगठन पूरे देख में काम कर रहा है़ बिहार सरकार होमगार्ड जवानों के साथ शोषण का काम किया है़ सरकार को समारोह मनाने से फुर्सत नहीं है़ लगातार 39 दिन से हड़ताल पर रहने के कारण गृहरक्षकों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है़ अगर सरकार जवानों की मांग नहीं मानेगा तो आंदोलन को तेज कर पूरे राज्य का चक्का जाम किया जाएगा़ प्रदेश अध्यक्ष के संबोधन के बाद जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने भी जवानों को संबोधित किया़ मौके पर मो़ जुवैर, उषमेद कुमार, अमरेश ठाकुर, अशोक कुमार पांडेय, अनिल कुमार, सीताराम झा, सुरेंद्र झा , सत्येंद्र प्रसाद सिंह, मनोज चौधरी मौजूद थे़