प्रदर्शन. शिक्षक कर रहे समान काम-समान वेतन की मांग
Advertisement
प्रखंडों में निकाला मशाल जुलूस
प्रदर्शन. शिक्षक कर रहे समान काम-समान वेतन की मांग आज से विद्यालयों में होगी पूर्ण तालाबंदी, हड़ताल पर रहेंगे नियोजित शिक्षक मीनापुर : समान काम का समान वेतन की मांग व सर्वोच्च न्यायालय का आदेश लागू करने की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला तथा प्रदर्शन किया. […]
आज से विद्यालयों में होगी पूर्ण तालाबंदी, हड़ताल पर रहेंगे नियोजित शिक्षक
मीनापुर : समान काम का समान वेतन की मांग व सर्वोच्च न्यायालय का आदेश लागू करने की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला तथा प्रदर्शन किया.
मशाल जूलुस का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार ने किया. सभा में प्रमंडलिय अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद व जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार के तनाशाह रवैये का खुलासा हो चुका है. सरकार न्यायालय के आदेश को दबाना चाह रही है.19 अप्रैल से सूबे के चार लाख नियोजित शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे. मांगों की पूर्ति होने तक स्कूलों में तालाबंदी रहेगी. मुस्तफागंज बाजार से निकली मशाल जुलूस कई गांवों से होकर गुजरी. मौके पर जिला संयुक्त सचिव रमेश कुमार, सैयद अली इमाम, अनिल कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार, वाल्मीकि कुमार, देवेंद्र साह, ललन कुमार, प्रभातचंद, शशिरंजन राम, शौकत अली व अलीमुद्दीन आदि उपस्थित थे.
कुढ़नी. समान काम समान वेतनमान की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ कुढ़नी इकाई के अध्यक्ष शंकर राय के नेतृत्व में शिक्षकों ने मंगलवार शाम सात बजे प्रखंड मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकाल सरकार के खिलाफ विरोध जताया. शंकर राय ने कहा कि सूबे की सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का गला घोंट रही है. सरकार की दमनात्मक नीति के खिलाफ शिक्षकों ने बुधवार से प्रखंड के सभी विद्यालयों में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है. मौके पर मुकेश कुमार, चंद्रशेखर साह, पवन कुमार, धर्मेंद्र पासवान, रत्नेश कुमार, रंजू कुमारी, अजीत कुमार, दिलीप, कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे.सरैया. प्रखंड के बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोप गुट) सहित अन्य नियोजित शिक्षक संघ ने सम्मिलित रूप से समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर मंगलवार की शाम मशाल जुलूस निकाला. सैंकड़ों शिक्षकों के द्वारा बीआरसी सरैया से मशाल जुलूस लेकर समान काम समान वेतन की मांग का नारा लगाते हुए प्रखंड कार्यालय होते हुए बेसरलाल चौक कृषि विज्ञान केंद्र पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. मौके पर मनोज कुमार, प्रियदर्शी कुमार, उमाशंकर सिंह, विनय कुमार, पंकज कुमार, रामप्रवेश ठाकुर, अंजनी रंजन, कौशल कुमार, जितेंद कुमार, रामजन्म यादव, पीयूष कुमार, अरविन्द कुमार, विजय कुमार सिंह, जुबैर अहमद अंसारी, विनोद साह, अमरेश कुमार, रामबाबू राय थे.
कांटी. समान काम समान वेतन को लेकर आंदोलित शिक्षकों ने मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला. बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष दिनेश रजक के नेतृत्व में शिक्षकों का जत्था मशाल लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. जुलूस में श्रीकांत राय, सुबोध कुमार, वीरेंद्र कुमार, गुफरान अहमद, प्रदीप गुप्ता, संतोष सिंह, सुरेश राम आदि मौजूद थे.
लंबित वेतन भुगतान की मांग की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement