कुढ़नी : किसुनपुर मधुबन गांव में मंगलवार की सुबह आठ बजे डरेर से गाय लेकर आ रहे शिवशंकर ठाकुर समेत उनकी पत्नी व पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. सभी को पीएचसी में भर्ती कराया गया. शिवशंकर ठाकुर ने इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें गांव के ही आमोद झा को आरोपित किया है. उन्होंने बताया कि वे गाय लेकर डरेर से आ रहे थे. इसी बीच आमोद उनसे गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. बचाने आये पत्नी व पुत्र को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष सुदामाजी पांडे ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी.
खेत में बकरी जाने पर महिला से मारपीट, प्राथमिकी : झिकटी गांव में खेत में बकरी का बच्चा चले जाने पर महिला के साथ मारपीट की गयी. मारपीट की यह घटना सोमवार की शाम पांच बजे की है. इस बाबत मोहम्मद इरफान की पत्नी रूबी खातून ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें वीरेंद्र पासवान को आरोपित किया है. बताया कि बकरी का बच्चा खेत में चले जाने पर वीरेंद्र पासवान उसके घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर बाल पकड़ कर ज़मीन पर पटक दिया. शोरगुल से लोगों के जुटने पर उसकी इज्जत बची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जमीन के केवाला का कागजात गायब, सनहा दर्ज तुर्की ओपी के सकरी सरैया निवासी रमेश प्रसाद गुप्ता की पत्नी शीला देवी ने जमीन के केवाला का कागजात गायब जाने को लेकर मंगलवार को सनहा दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि पुराने घर से सारा सामान नये घर में ले जा रही थी. इसी बीच 16770 नंबर का केवाला का कागजात खो गया. काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
घर में घुस कर महिला से दुष्कर्म का प्रयास : थानाक्षेत्र के एक गांव में घर में घुस कर महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना सोमवार देर रात एक बजे की है. पीड़ित महिला ने मंगलवार को इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें माधोपुर चिकनी निवासी लखनदेव सहनी के दामाद मैनेजर सहनी, उसके साला संजीव कुमार और सास सुंदर देवी को आरोपित किया है. बताया गया पीड़ित महिला अपने घर में सोई थी. इसी बीच मैनेजर सहनी महिला के घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. शोरगुल होने पर बगल के कमरे से गोतनी किरण देवी पहुंची, तो वह भाग गया. इसकी शिकायत मिलने पर सभी आरोपितों ने पीड़िता और उसकी गोतनी के साथ मारपीट की. दोनों महिला के पति दिल्ली में काम करते हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष सुदामाजी पांडे ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कारवाई की जा रही है.