मुजफ्फरपुर : खरमास के बाद अप्रैल से मांगलिक कार्य शुरू हो गया है. विवाह का लग्न सोमवार से शुरू हआ. अप्रैल से मई तक विवाह के 25 शुभ मुहूर्त हैं. पंडितों की माने तो इस बार मई व जून से सबसे अधिक लग्न है. जुलाई में सिर्फ एक दिन विवाह का योग बन रहा है. सबसे अधिक विवाह का योग 28 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर बन रहा है. यहां पर जुलाई तक का मुहूर्त दिया जा रहा है .
Advertisement
अप्रैल से जुलाई तक विवाह के 25 मुहूर्त
मुजफ्फरपुर : खरमास के बाद अप्रैल से मांगलिक कार्य शुरू हो गया है. विवाह का लग्न सोमवार से शुरू हआ. अप्रैल से मई तक विवाह के 25 शुभ मुहूर्त हैं. पंडितों की माने तो इस बार मई व जून से सबसे अधिक लग्न है. जुलाई में सिर्फ एक दिन विवाह का योग बन रहा है. […]
अप्रैल
17 अप्रैल (सोमवार) मूल नक्षत्र, षष्ठी
18 अप्रैल (मंगलवार) उत्तराषाढा नक्षत्र, सप्तमी, अष्टमी
19 अप्रैल (बुधवार) उत्तराषाढा नक्षत्र, अष्टमी
28 अप्रैल (शुक्रवार) रोहिणी नक्षत्र, तृतीया
मई
4 मई (गुरुवार ) मधा नक्षत्र, नवमी, दशमी
6 मई (शनिवार) उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, द्वादशी
7 मई (रविवार) उत्तराफाल्गुनी, हस्त नक्षत्र, द्वादशी, त्रयोदशी
14 मई (रविवार) मूल नक्षत्र चतुर्थी
21 मई (रविवार) उत्तर भाद्रपद, नक्षत्र, एकादशी
22 मई (सोमवार) उत्तरभाद्रपद, रेवती नक्षत्र, एकादशी, द्वादशी
26 मई (शुक्रवार) रोहिणी, मृगशिरा नक्षत्र, प्रतिपदा, द्वतीया
27 मई (शनिवार) मृगशिरा नक्षत्र, द्वितीया
31 मई (बुधवार) मधा नक्षत्र, सप्तमी
जून
2 जून (शुक्रवार) उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, नवमी
3 जून (शनिवार) उत्तराफाल्गुनी, हस्त नक्षत्र, दशमी
5 जून (सोमवार) स्वाति नक्षत्र द्वादशी
7 जून (बुधवार) अनुराधा नक्षत्र, चतुर्दशी
10 जून (शनिवार) मूलनक्षत्र, प्रतिपदा, द्वितीया
17 जून (शनिवार) उत्तर भाद्रपद नक्षत्र, अष्टमी, नवमी
18 जून (रविवार) उत्तर भाद्रपद, रेवती नक्षत्र, नवमी, दशमी
19 जून (सोमवार) रेवती नक्षत्र, दशमी
27 जून (मंगलवार) मधा नक्षत्र, पंचमी
28 जून (बुधवार) मधा नक्षत्र, पंचमी
30 जून (शुक्रवार) उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र, सप्तमी
जुलाई
2 जुलाई (रविवार) – स्वाति नक्षत्र, दशमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement