21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली सुहाग पासवान को सीतामढ़ी जेल भेजा गया

मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर के गयघट के पास सड़क दुर्घटना में घायल एरिया कमांडर सुहाग पासवान को एसकेएमसीएच से डिस्चार्ज करा सीतामढ़ी पुलिस शनिवार की देर रात ले गयी. डिस्चार्ज कराने से पहले डॉक्टरों की टीम ने उसका जांच किया. जांच के दौरान सुहाग पासवान के पांव के अलावा कहीं भी चोट नहीं पाया गया. […]

मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर के गयघट के पास सड़क दुर्घटना में घायल एरिया कमांडर सुहाग पासवान को एसकेएमसीएच से डिस्चार्ज करा सीतामढ़ी पुलिस शनिवार की देर रात ले गयी. डिस्चार्ज कराने से पहले डॉक्टरों की टीम ने उसका जांच किया. जांच के दौरान सुहाग पासवान के पांव के अलावा कहीं भी चोट नहीं पाया गया. सब कुछ सही पाये जाने के बाद उसे डिस्चार्ज किया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने सुहाग पासवान को इलाज में ही रखने की बात कहीं है. देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच एसकेएमसीएच से सीतामढ़ी सुहाग पासवान को पुलिस जीप से ले जाया गया.

सुहाग के परिजन ले जाने का कह रहे थे विरोध : एसकेएमसीएच में इलाज के लिये भरती सुहाग पासवान को जब पुलिस कैदी वार्ड से डिस्चार्ज करा ले जाने की बात कहीं तो परिजन विरोध करना शुरू कर दिया. परिजनों का कहना था कि
अभी सुहाग ठीक नहीं है कि उसे एसकेएमसीएच से ले जाया जा सके. उसे अंदरुनी चोट है, जिसका इलाज कराया जाये. परिजनों का कहना था कि सुहाग पासवान को कैदी वार्ड में रख कर उसका इलाज कराया जाये. जब वह पूरी तरह से ठीक हो जायेगा, इसके बाद उसे सीतामढ़ी जेल भेजा जाये. लेकिन सीतामढ़ी पुलिस ने जांच कर सब कुछ ठीक रहने की बात कह लेकर चलते बनी.
घायल पुलिसकर्मी की हालत में सुधार : सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर के गयीघट के समीप सड़क दुर्घटना में घायल पुलिसकर्मी की हालत में सुधार हो रहा है. पुलिसकर्मी की हालत में सुधार होते देख परिजन के जान में जान आयी. एसकेएमसीएच के समीप एक निजी हॉस्पिटल में भरती पुलिसकर्मियों के परिजनों ने घायलों से मिल हॉल समाचार लिया. हालांकि अभी सभी घायलों को आइसीयू में ही रखा गया है. डॉक्टरों की माने तो अभी घायलों की स्थित पुरी तरह से ठीक नहीं कहीं जा सकती है, लेकिन पहले से सुधार है. घायलों में अवधेश कुमार, नालंदा, शिव शंकर राम, सीतामढ़ी, प्रमोद कुमार, पटना, विपिन कुमार, सहरसा, पवन कुमार राय, पूर्वी चंपारण, राजदेव राम,पूर्वी चंपारण, हरि किशुन राम,भोजपुर शामिल है.
अचानक ट्रक चालक के ब्रेक लगाने से कैदी वैन टकरायी : न्यायालय के आदेशानुसार भागलपुर विशेष कारा से जोनल कमांडर सुहाग पासवान व नक्सली हेमंत राम को सीतामढ़ी जेल लेकर आ रहे कैदी वैन ने बीच सड़क पर अचानक ट्रक के ब्रेक मार देने पर पीछे से टक्कर मार दी थी. टक्कर के बाद घायल अवस्था में सिपाही सुरेंद्र पासवान ने अपने मोबाइल से सीतामढ़ी पुलिस लाइन में इस दुर्घटना हो जाने की सूचना दी. जिसके बाद लाइन से आयी पुलिस वैन ने सभी को दुर्घटना हुए वैन से निकाल कर इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भरती कराया. जिससे सात पुलिसकर्मी व एक नक्सली की मौत इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में हो गयी. इस बात का खुलासा सुरेंद्र पासवान ने पुलिस को दिये बयान में किया है.
सुरेंद्र पासवान ने दिये बयान में कहा है कि भागलपुर विशेष कारा से नक्सली सुहाग पासवान और हेमंत राम को कैदी वैन में लेकर शाम के करीब सात बजे चला था. वैन में सुहाग पासवान व हेमंत राम की सुरक्षा को लेकर मदन मोहन साह, कृष्णा सिंह, पवन कुमार राय, राजदेव राय, प्रमोद कुमार, अवधेश कुमार सिंह, हरि किशुन राय, विपिन कुमार यादव, संजय कुमार राय, शिव शंकर राम, उमेश मिश्रा, चुम्मन सिंह, कुशेश्वर चौधरी, चालक मुन्ना सिंह के साथ थे. इसी बीच रुन्नीसैदपुर के कैदी वैन के आगे आगे दस चक्का ट्रक जिसका नंबर बीआर06जी-2885 चल रही था. वह अचानक गईघट के समीप बीच सड़क पर ही ब्रेक
लगा दिया.
तेज रफ्तार में चल रही कैदी वैन का चालक मुन्ना सिंह वैन को बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन ट्रक के सटे वैन के रहने के कारण पीछे से टक्कर हो गयी. ट्रक से टक्कर होने के बाद चालक मुन्ना सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि वैन में सवार सभी पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गये. इसके बाद रुन्नीसैदपुर थाना की गश्ती गाड़ी और लाइन से आयी वैन ने सभी को उठा कर इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भरती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें