जेल से मोबाइल संचालन करने के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
Advertisement
अनिल ओझा सहित आधे दर्जन पर प्राथमिकी
जेल से मोबाइल संचालन करने के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा मुजफ्फरपुर : जेल से मोबाइल संचालित करने की पुष्टि होने पर छात्र नेता शमीम हत्याकांड सहित कई संगीन मामलों के आरोपित जेल में बंद शातिर अनिल ओझा सहित आधे दर्जन लोगों पर मिठनपुरा थाने प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले की जांच कर […]
मुजफ्फरपुर : जेल से मोबाइल संचालित करने की पुष्टि होने पर छात्र नेता शमीम हत्याकांड सहित कई संगीन मामलों के आरोपित जेल में बंद शातिर अनिल ओझा सहित आधे दर्जन लोगों पर मिठनपुरा थाने प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले की जांच कर रहें सदर थाना के दारोगा प्रमोद कुमार सिंह ने मिठनपुरा थाना को लिखित आवेदन दिया है.
अनिल पर जेल में मोबाइल का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर आपराधिक गिरोहों का संचालन करने के साथ ही न्यायालय में चल रहे स्पीडी ट्रायल के गवाह व सूचक को गवाही नहीं देने के दबाव देने व उनके हत्या की साजिश भी रच रचने का आरोप लगाया गया है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
शिकायत मिलने पर एसएसपी ने करायी थी जांच : गंभीर मामलों में जेल में बंद अनिल ओझा के जेल से मोबाइल संचालित करने की जानकारी एसएसपी को मिली थी. इसकी जांच एसएसपी विवेक कुमार ने गोपनीय तरीके से करायी थी. जांच की जिम्मेवारी सदर थाना के दारोगा प्रमोद कुमार सिंह को दी गयी थी.
वैज्ञानिक तरीके से हुई जांच में फरवरी माह से ही लगातार उसके सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक मोबाइल इस्तेमाल करने की बात जांच में सामने आयी . इस दौरान उसके द्वारा पत्नी,आपराधिक साथी और शागिर्दों से बातचीत के साथ केस के गवाहों व सूचक को धमकाने का कार्य करने की पुष्टि हुई . विरोधियों के हत्या की साजिश रचने का भी खुलासा इस जांच के दौरान हुई है.
मामले की जांच करनेवाले पुलिस पदाधिकारी के रिपोर्ट और उसके बातचीत से संबंधित सीडी सौंपने के बाद एसएसपी इस मामले को गंभीरता से लिया.एसएसपी विवेक कुमार इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दारोगा प्रमोद कुमार सिंह को दिया था.
ये हैं आरोपित
दारोगा प्रमोद सिंह के बयान पर मिठनपुरा पुलिस शातिर ओझा,उसकी पत्नी संगीता ओझा,साढू विजय कुमार सिंह,शागिर्द पंकज कुमार,जितेंद्र कुमार,मनीष कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement