हंगामा. इंदिरा आवास में गबन का आरोपित है पंचायत सचिव
Advertisement
गिरफ्तार पंस को जबरन छुड़ाया
हंगामा. इंदिरा आवास में गबन का आरोपित है पंचायत सचिव प्रखंड कार्यालय में हो रही बैठक से निकले पंचायत सचिव कवींद्र ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी सूचना मिलते ही कर्मी आक्रोशित हो गये और पंस को छुड़ा लिया. सकरा : प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को पंचायत सचिव कवींद्र ठाकुर की गिरफ्तारी से […]
प्रखंड कार्यालय में हो रही बैठक से निकले पंचायत सचिव कवींद्र ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी सूचना मिलते ही कर्मी आक्रोशित हो गये और पंस को छुड़ा लिया.
सकरा : प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को पंचायत सचिव कवींद्र ठाकुर की गिरफ्तारी से आक्रोशित पंचायत सचिवों व प्रखंडकर्मियों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया. गाड़ी में बिठाये गये जबरन पंचायत सचिव को उतार लिया.
आक्रोशित कर्मी पंचायत सचिव को जबरन गिरफ्तार करने एवं मारपीट का आरोप पुलिस पर लगा रहे थे. हालांकि, सीओ अजीत कुमार झा एवं बीडीओ राहुल कुमार के समझाने पर मामला शांत हुआ.
बताया जाता है कि पंचायत सचिव इंदिरा आवास की राशि गबन के मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त है. इसमें उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है. दारोगा एसके सिन्हा व जमादार ललन सिंह पुलिस बल के साथ शनिवार को उसे गिरफ्तार करने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. बैठक से बाहर निकल रहे पंचायत सचिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा लिया. गिरफ्तारी की खबर सुनते ही सभी पंचायत सचिव एवं प्रखंड कर्मी आक्रोशित हो गये और पुलिस की गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद जबरन उसे गाड़ी से उतार कर मुक्त करा लिया. बीडीओ ने बताया कि घटना की सूचना पर एसडीओ पूर्वी एवं जिले के वरीय पदाधिकारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement