19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहिंसा का अलख जगाये दियो रे लाठी वाले बापू

कलाकारों की प्रस्तुति पर मुग्ध हुए लोग, गीतों में भाईचारा का संदेश मुजफ्फरपुर : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से बुधवार आम्रपाल ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन आयुक्त अतुल प्रसाद ने दीप जला कर किया. इस मौके पर गांधी जी, जेबी कृपलानी व पं.राजकुमार […]

कलाकारों की प्रस्तुति पर मुग्ध हुए लोग, गीतों में भाईचारा का संदेश

मुजफ्फरपुर : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से बुधवार आम्रपाल ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन आयुक्त अतुल प्रसाद ने दीप जला कर किया. इस मौके पर गांधी जी, जेबी कृपलानी व पं.राजकुमार शुक्ल ने कलाकारों की प्रतिभा देखी. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ नीतू नवगीत ने बापू के प्रिय भजन भजन वैष्णव जने तो तेने कहिए पीर पराई जान रे व अमन की प्यासी इस धरती को,
दो बापू का अमर पयाम गीत की प्रस्तुति कर लोगों को सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया. डॉ नीतू ने ‘सत्य का राह दिखाए दियो रे, लाठी वाले बापू ! अहिंसा का अलख जगाए दियो रे, लाठी वाले बापू गीत की प्रस्तुति कर लोगों की तालियां बटोरी. उनके साथ हारमोनियम पर बैजू गुरु, तबला पर संतोष कुमार, कैसियो पर धर्मेंद्र कुमार व पैड पर राजकुमार संगत कर रहे थे.
नाटक के माध्यम से दी गयी एइएस जागरूकता: कार्यक्रम के दौरान वैशाली के कला कुंज की ओर से एइएस जागरूकता के लिए नाटक प्रस्तुत किया गया. इसके माध्यम से कलाकारों ने बताया कि एइएस भूत-प्रेत का साया नहीं है, बल्कि यह बीमारी है. इससे बचाव के लिए बच्चों की सफाई, शुद्ध पेयजल व ताजा भोजन देना जरूरी है. बच्चों को रात में साेने से पहले अनिवार्य रूप से भोजन कराना व खाने के लिए कुछ मीठा खाद्य पदार्थ देना जरूरी है. नाटक में बताया गया कि जब भी बच्चे को चमकी व बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाये. इसमें देर नहीं करें. ज्यादा बुखार होने पर पारासिटामोल की टैबलेट व ओआरएस का घोल दें. इससे पूर्व कलाकारों ने सबसे बढ़िया अप्पन बिहार लोकगीतों की प्रस्तुति की.
स्कूली बच्चों ने बांधा समां
कार्यक्रम में डीएवी के बच्चों ने हिंदोस्तां हमारा है कव्वाली की प्रस्तुति की. साथ मेरा बिहार गीत का गायन किया. कुछ बच्चों ने मूक अभिनय कर अपनी प्रतिभा दिखायी. इसके बाद गायिका रेखा जायसवाल ने सुनो-सुनो ऐ दुनिया वालो, दे दी हमें आजादी खड्ग बिना ढाल, ऐनक पहले लाठी थामे गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं का मन मोह लिया. अंत में गायिका डॉ पुष्पा प्रसाद ने भी कई गीतों की प्रस्तुति की. समारोह में डीएम धर्मेंद्र कुमार, डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, एसडीओ सुनील कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
कार्यक्रम से नहीं हुआ लोेगों का जुड़ाव
जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोगाें का जुड़ाव नहीं हाे सका. समारोह से एक दिन पहले अचानक कार्यक्रम के स्स्थल में बदलाव कर दिये जाने के कारण अधिकांश लोगों को कार्यक्रम स्थल की जानकारी नहीं हो सकी. इससे ऑडिटोरियम की आधी कुर्सियां खाली पड़ी रही. ऑडिटोरियम में कलाकारों के परिजनों, कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों के शिक्षकों व अलावा प्रशासनिक पदाधिकारियों की ही मुख्य रूप से मौजूदगी रही.
एसकेजे लॉ कॉलेज में लघु नाटक का मंचन : श्री कृष्ण जुबली लॉ कॉलेज में गांधी जी की चंपारण यात्रा के दौरान कोर्ट के समक्ष पेशी पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को एक लघु नाटक का मंचन किया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि गांधी शांति प्रतिष्ठान के पूर्व सचिव सुरेंद्र कुमार ओझा व सिंडिकेट सदस्य डॉ हरेंद्र कुमार थे. छात्र-छात्राओं की तरफ से प्रस्तुत नाट्य मंचन के दौरान गांधी की भूमिका में कामेश्वर साह जबकि दंडाधिकारी की भूमिका को कमलेश कुमार यादव ने निभाया. इनके अलावा पेशकार की भूमिका में रजा करीम, सरकारी वकील जिवेश कुमार नारायण एवं आदित्य कुमार, पुलिस विकास कुमार, उमेश कुमार, चंदन कुमार, राघवेंद्र कुमार, किसान की भूमिका में मिंटू कुमार, नीतीश कुमार, अर्जुन कुमार, लक्ष्मण कुमार, अमन कुमार, तुलिका रानी, नम्रता रंजन ने भाग लिया. इस दौरान छात्रों ने रघुपति राघव राजा राम…. भजन को भी प्रस्तुत किया. नाटक को डॉ राजीव कुमार, खुशबू कुमारी एवं अनुपम राज के निर्देशन में तैयार किया गया था. मुख्य वक्ता सुरेंद्र कुमार ने गांधी जी के संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस मंचन के माध्यम से गांधी जी के निर्भिकता का परिचय दिया गया है. उन्होंने पुलिस व मजिस्ट्रेट के समक्ष जानबूझकर कानून तोड़ने की बात को स्वीकार चंपारण के किसानों का मनोबल बढ़ाने का काम किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य ब्रहमोहन आजाद ने किया. इस दौरान केके एन तिवारी, संजीत प्रसाद चौधरी, पंकज कुमार, प्रभात किशोर, पीके सदन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें