सेफ्टी कैप हटाते ही निकलने लगी गैस, अफरा-तफरी
Advertisement
जलने से बचे नूनफर मोहल्ले के दर्जनों घर
सेफ्टी कैप हटाते ही निकलने लगी गैस, अफरा-तफरी मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज स्थित नूनफर मोहल्ला में बुधवार को सिलिंडर का सेफ्टी कैप हटाते ही रसोई गैस काफी तेजी से बहने लगा. जैसे ही लोगों तक गैस की दुर्गंध पहुंचा, खाना-पीना छोड़कर घर से निकल कर सड़क आ गये. काफी तेजी से भागने […]
मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज स्थित नूनफर मोहल्ला में बुधवार को सिलिंडर का सेफ्टी कैप हटाते ही रसोई गैस काफी तेजी से बहने लगा. जैसे ही लोगों तक गैस की दुर्गंध पहुंचा, खाना-पीना छोड़कर घर से निकल कर सड़क आ गये. काफी तेजी से भागने लगे. महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चों समेत सभी लोग जान बचाकर इधर-इधर भागने लगे. मोहल्ले में हड़कंप मंच गया. लेकिन कुछ लोगों ने जान जोखिम में डाल सूझबूझ का परिचय देते हुए सिलिंडर को खींचते हुए लाकर नाले में डुबो दिया. काफी तेजी से नाले में बुलबुला निकल रहा था. सिलिंडर का पूरा गैस नाले में बहकर निकल गया. तब लोग शांत हुए. गैस का दुर्गंध सिकंदरपुर चौक से अखाड़ाघाट जानेवाली मुख्य सड़क पर भी फैला हुआ था.
संयोग था किसी ने माचिस की तिल्ली नहीं जलायी. स्थानीय बालेश्वर महतो के मकान में स्व. छट्ठू साह की पत्नी शिवकली देवी नाम की महिला किरायेदार के रूप में रहती है. महिला ने बताया कि वह अपने पुत्र सुनील कुमार से मंगलवार को रसोई गैस मंगवाई थी. बुधवार की सुबह करीब 12.30 बजे सिलिंडर व चूल्हा को लोग सेट कर रहे थे. इसी दौरान जैसे ही सिलिंडर से सेफ्टी कैप हटाया. सिलिंडर से काफी मात्रा में रसोई गैस बहने लगा. पूरे घर में धुआं-धुआं हो गया.
लोग घर से निकलकर भागने लगे. सड़क पर भी धुआं-धुआं जैसा हो गया था.
सिलिंडर से निकल सड़क पर भागे लोग. सिलिंडर से रसोई गैस बाहर होने के बाद जब लोगों से चेक किया, तो उसमें से काला वाशर निकला. सिलिंडर का वाशर निकालने के बाद एक लकड़ी के सहारे देखा तो पिन टूटा हुआ था. लकड़ी सिलिंडर के अंदर तक प्रवेश कर रही थी. इसके बाद इसकी सूचना गैस एजेंसी संचालक को दी गयी. संचालक ने किसी एक्सपर्ट को भेजकर मामले की जांच करायी. इसके बाद सिलिंडर लेने वाले को ही दोषी ठहरा दिया गया.
एजेंसी वाले ने घटना का ठीकरा उपभोक्ता पर फोड़ा
नूनफर मोहल्ला में घटना के बाद मौके पर जुटे लोग.
सिलिंडर को नाले में डुबो कर खतरे काे टाला
इसके बाद कुछ लोगों ने सिलिंडर को नाले में डुबो दिया. तब मोहल्ले से खतरा टला. संयोग था इस दौरान किसी ने माचिस की तिल्ली नहीं जलायी. कहीं बिजली भी स्पार्क नहीं किया. जिससे मोहल्ला बाल-बाल बच गये. सुनील कुमार ने बताया कि वेंडर को सिलिंडर चेक कर देने के लिए कहा गया. लेकिन उसने बिना चेक किये सिलिंडर थमा दिया. जैसे ही सिलिंडर का कैप हटाया, यह स्थिति बन गयी.
जान जोखिम में
डाल कर लोगों ने मोहल्ला को बचाया
अखाड़ाघाट मुख्य सड़क तक फैली हुई थी गैस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement