मुजफ्फरपुर : गरमी का पारा चढ़ने के साथ मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गया है. मुजफ्फरपुर को बुधवार की शाम के बाद मात्र 80 मेगावाट बिजली का आवंटन हुआ. जबकि, आवश्यकता 190-200 मेगावाट बिजली की है. इससे बिजली की आवाजाही शुरू हो गयी है. लोग तपिश भरी इस भीषण गरमी में हवा व पानी के लिए तरसने को मजबूर है. यह समस्या आवंटन में हुई भारी कटौती से हुई है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में बिजली के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है. शहरी फीडर को दो घंटे तक रोटेशन पर रख आपूर्ति की जा रही है. जगह-जगह तार टूटने से दिन में ग्रामीण इलाके की बिजली काट कर रखी जा रही है.
Advertisement
शहर में गहराया बिजली संकट
मुजफ्फरपुर : गरमी का पारा चढ़ने के साथ मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गया है. मुजफ्फरपुर को बुधवार की शाम के बाद मात्र 80 मेगावाट बिजली का आवंटन हुआ. जबकि, आवश्यकता 190-200 मेगावाट बिजली की है. इससे बिजली की आवाजाही शुरू हो गयी है. लोग तपिश भरी इस भीषण गरमी में हवा […]
वहीं शाम के बाद ग्रिड से ही आवंटन में कटौती के कारण घंटों-घंटों तक ग्रामीण फीडर बंद रह रहा है. लोग चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में सीएम के आगमन से जोड़ कर इसे देख रहे हैं. ग्रिड के मुताबिक भी मंगलवार की शाम तक फुल लोड आवंटन था, लेकिन शाम के बाद से यह समस्या शुरू हुई, जो बुधवार को भी जारी रहा.
लो-वोल्टेज व बढ़ी ट्रिपिंग की समस्या
अचानक बिजली की हुई कटौती के बाद जहां एक ओर लो-वोल्टेज की समस्या बढ़ गयी है. वहीं क्षमता से अधिक बिजली की खपत होने के कारण बार-बार शहरी फीडर ट्रिप कर बंद हो जा रहा है. लो-वोल्टेज की सबसे ज्यादा समस्या बेला फीडर से जुड़े इलाके में है. बियाडा के उद्यमी इससे सबसे ज्यादा परेशान है. लो-वोल्टेज से माड़ीपुर, नया टोला एवं भगवानपुर इलाके के लोग भी परेशान है. भिखनपुरा पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके में भी समस्या शुरू हो गयी है. \
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement