भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुटता का आह्वान
मीनापुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के नाम पर झूठी कसमे खाना बंद करें. नेताओं द्वारा दिखाये जा रहे सब्जबाग से महिलाओं को अब रीझाना आसान नहीं है. हक मांगने से नहीं, छिनने से मिलेगा. महिलाएं अब हक की लड़ाई खुद लड़ेगी. ये बातें प्रखंड मुख्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला चेतना मंच की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्र म को संबोधित करते हुए पूजा कुमारी ने कही. पूजा ने कहा की महिला दिवस के 104 वर्ष पुरा हो चुके हैं.
बावजूद महिलाओं का शोषण बदस्तूर जारी है. कमजोर वर्ग की महिलाओं पर सामंतवादी लोग जुल्म बरपा रहे हैं. सराय थाना की कविता पासवान को रेप के बाद हत्या कर दी गयी. कंचन बाला की कहानी किसी से छिपी नहीं है. अब भ्रष्ट्राचार व संप्रदायिकता के खिलाफ महिलाओं को खुद लड़ना होगा. सभा को कलावती कुमारी, बबीता कुमारी, रागिनी भारती, उर्मिला भारती, चिन्ता देवी, गीता देवी, मंजू भारती, ननकी देवी, ललिता देवी आदि ने संबोधित किया.