17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर ने जब्त की पांच शाखा की फाइलें, कर्मियों में हड़कंप

नगर निगम . लोगों की शिकायत पर कार्यालय का निरीक्षण मुजफ्फरपुर : जनता की शिकायत तथा मेयर व सशक्त स्थायी समिति के बिना अनुमोदन के हो रहे कार्य को लेकर सोमवार की दोपहर मेयर वर्षा सिंह नगर निगम कार्यालय पहुंची. इसके बाद मेयर ने एक-एक करके पांच शाखाओं का औचक निरीक्षण कर वहां की फाइल […]

नगर निगम . लोगों की शिकायत पर कार्यालय का निरीक्षण

मुजफ्फरपुर : जनता की शिकायत तथा मेयर व सशक्त स्थायी समिति के बिना अनुमोदन के हो रहे कार्य को लेकर सोमवार की दोपहर मेयर वर्षा सिंह नगर निगम कार्यालय पहुंची. इसके बाद मेयर ने एक-एक करके पांच शाखाओं का औचक निरीक्षण कर वहां की फाइल को जब्त किया. इसमें विकास, स्थापना, जलकार्य, आवास व शौचालय शाखा शामिल है. मेयर के अचानक हुए इस निरीक्षण से निगम कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति थी. मेयर ने कहा कि सभी फाइलों का पहले बारीकी से अवलोकन होगा.
इसमें जो गड़बड़ी सामने आयेगी उसे सशक्त स्थायी समिति के समक्ष रखा जायेगा, जिसमें समिति सदस्य निर्णय लेंगे कि इन गड़बड़ी की जांच निगरानी में करायी जाये. वहीं स्मार्ट सिटी में मेयर के अनुमोदन के बगैर जो भी काम हुआ, उन मामलों की भी जांच की जायेगी. मेयर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिना निरीक्षण के दौरान सशक्त स्थायी समिति सदस्य राजा विनित, रामनाथ प्रसाद गुप्ता, पार्षद इकबाल कुरैशी, उमेश पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव चौहान सहित करीब आधा दर्जन पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे.
गड़बड़ी मिलीं, तो सशक्त समिति के समक्ष रखी जायेंगी
मुझे जानकारी मिली है कि मेयर ने जांच के लिए कुछ संचिका व पंजी मंगायी है. लेकिन यह तरीका सही नहीं है, उन्हें जो फाइल लेनी थी वह हमसे मांगते, उसे उपलब्ध करा दिया जाता है. योजनाओं में कोई गड़बड़ी व अनियमितता नहीं है. मेयर व समिति के अनुमोदन के बिना कोई काम नहीं हो रहा है. वहीं कर्मचारियों में इससे भय का माहौल है, उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए हड़ताल की बात कही है.
रमेश प्रसाद रंजन, नगर आयुक्त
सबसे पहले जलकार्य शाखा पहुंचीं
औचक निरीक्षण के दौरान में मेयर वर्षा सिंह सबसे पहले जलकार्य शाखा में पहुंचीं. जहां उन्होंने इशू रजिस्टर मांगा लेकर निकल गयी. इसके बाद विकास शाखा में पहुंची वहां भी फाइल लेकर आगे बढ़ गयीं. इसके बाद अभियंता कक्ष में पहुंच गयीं, लेकिन वहां पर कार्यपालक अभियंता अनुपस्थित थे. इसके बाद मेयर शौचालय व आवास योजना शाखा में पहुंची. सबसे अंत में स्थापना शाखा में जाकर फाइल लेकर अपने कक्ष में पहुंच गयींं. वहां पर फाइलों का अवलोकन किया और इसके बाद उसे सुरक्षित
जगह पर रख दिया.
समिति के सदस्य विजय झा हटाये गये
मेयर ने सशक्त स्थायी समिति सदस्य विजय कुमार झा को पद हटाते हुए उनकी जगह वार्ड 25 की पार्षद धर्मशीला देवी को सदस्य बनाया. इस संबंध में नगर आयुक्त को सूचना दी. मेयर ने विजय कुमार झा पर नगर आयुक्त से मिलीभगत कर केवल अपने वार्ड के लाभ का काम कराने का आरोप लगाया. इनका कहना था कि सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पर पूरे 49 वार्ड के विकास की जिम्मेदारी होती है, लेकिन उन्होंने मिलीभगत कर केवल अपने वार्ड में काम कराया. नये सशक्त स्थायी समिति में रामनाथ प्रसाद गुप्ता, राजा विनित कुमार, मो अब्दुलाह, कृष्ण कुमार साह, रविशंकर शर्मा, सुनीता देवी व धर्मशीला देवी शामिल है. इस संबंध में विजय कुमार झा से मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें