रिकार्ड रूम के पास रखे कचरे व लकड़ी के ढेर में लगी आग
Advertisement
प्रधान डाकघर में लगी आग, महत्वपूर्ण कागजात जले
रिकार्ड रूम के पास रखे कचरे व लकड़ी के ढेर में लगी आग दमकलकर्मियों ने आधा घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मुजफ्फरपुर : शॉट सर्किट के कारण शहर के मुख्य डाकघर में सोमवार की दोपहर करीब 2.30 बजे आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती चली गयीं. आग […]
दमकलकर्मियों ने आधा घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
मुजफ्फरपुर : शॉट सर्किट के कारण शहर के मुख्य डाकघर में सोमवार की दोपहर करीब 2.30 बजे आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती चली गयीं. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि रिकॉर्ड रूम में रखी पुरानी फाइल, पुराने फर्नीचर आदि को अपने चपेट में ले लिया. डाककर्मियों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर अग्निशमन दल को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में अग्निशमन दल की गाड़ी प्रधान डाकघर पहुंच आग बुझाने में जुट गयी.
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना के बाद प्रवर डाक अधीक्षक प्रवीण कुमार प्रधान डाकघर पहुंच मामले की छानबीन करने में जुट गये.
डाकघर में मची अफरा-तफरी : जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर में अचानक रिकॉर्ड रूम के पास रखे कचरे व लकड़ी के ढेर से आग की लपट उठने लगी. कुछ ही देर बाद आग ने रिकाॅर्ड रूम की खिड़की को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते रिकॉर्ड रूम की खिड़की धू-धूकर जलने लगी. इसी दौरान डाक टिकट व रजिस्ट्री कराने आये ग्राहकों की नजर इस आग पर पड़ी. इसके बाद सभी डाकघर से बाहर कैंपस में भागने लगे. डाकघरकर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी.
तेजी से उठ रहे धुएं के कारण कर्मचारी व उपभोक्ता घबरा गये. आनन-फानन में पूरे परिसर को खाली करा लिया गया. इस बीच डाककर्मियों ने अपने स्तर से मोटर चलाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की उठती तेज पलटों को देख सभी पीछे हट गये. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
सुरक्षा कारणों से खाली कराया गया परिसर : घटना की जानकारी होने पर पहुंचे प्रवर डाक अधीक्षक प्रवीण कुमार प्रधान डाकघर पहुंचे, लेकिन तबतक आग बूझ चुकी थी. इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में रिकॉर्ड रूम से सभी कागजातों को बाहर परिसर में निकलवाया. उन्होंने ने कहा कि स्टोर रूम में रखे गये कुछ पुराना रिकाॅर्ड के नुकसान की बात सामने आ रही है, लेकिन अभी कौन सा रिकॉर्ड जला है, इसके लिए पोस्ट मास्टर से रिपोर्ट मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, वरना बड़ी घटना हो सकती थी. सुरक्षा की दृष्टि से परिसर को खाली करा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement