28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में आग से 85 घर राख

आक्रोश . मुशहरी में पीड़ितों ने थानाध्यक्ष को आधे घंटे तक बनाया बंध कुढ़नी : फकुली ओपी के गौसी खान गांव में सोमवार को आग लगने से मदरसा समेत चार घर जल कर खाक हुये हैं. बताया जाता है कि मो. इसमाइल के घर से उठी आग की लपटें अकबर, आलम, अनवर समेत घर से […]

आक्रोश . मुशहरी में पीड़ितों ने थानाध्यक्ष को आधे घंटे तक बनाया बंध

कुढ़नी : फकुली ओपी के गौसी खान गांव में सोमवार को आग लगने से मदरसा समेत चार घर जल कर खाक हुये हैं. बताया जाता है कि मो. इसमाइल के घर से उठी आग की लपटें
अकबर, आलम, अनवर समेत घर से सटे मदरसा को भी अपने आगोश में ले लिया.
इसमें नगदी समेत समेत पांच लाख का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना पर पहुंचे जिला पार्षद सुजीत रजक, मुखिया सोनेलाल साह, अशोक कुमार, सुबोध भगत, अवधेश कुमार पहुंचे. पीड़ितों को समझा कर शांत कराया. साथ ही सीओ नीरज कुमार को मुआवजा राशि देने की मांग की. मुशहरी. नरौली सेन गांव में सोमवार की दोपहर मो. नईम के घर एक रिश्तेदार के आने पर खाना बनाने के क्रम में आग लग गयी. इसमें 42 घर जल कर राख हुये हैं. वहीं, पांच एकड़ गेहूं की फसल भी जल गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. सूचना पर पहुंची मुशहरी पुलिस को आक्रोशितों के बीच हाथापाई भी हो गयी. इस दौरान पुलिस वाहन और थानाध्यक्ष सत्येंद्र मांझी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को घेरे रखा. विधायक बेबी कुमारी मौके पर पहुंची. उन्होंने डीएम को मामले की जानकारी दी. इसके बाद बीडीओ जफरुद्दीन और सीओ नवीन भूषण मौके पर पहुंचे. आग से नौ बकरी बच्चे सहित एक गाय का बछड़ा भी जल गया. इसमें करीब 15 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सीओ ने बताया कि सूची तैयार की जा रही है. वही कन्हौली विष्णुदत्त मोहन साहनी टोला में तीन एकड़ फसल जल कर राख हो गया. मुखिया ब्रजमोहन तिवारी ने घटना की पुष्टि की है. उधर, प्रखंड के बेदौलिया में रविवार को हुए अगलगी से प्रभावित सात लोगों के बीच विधायक बेबी कुमारी ने सोमवार को चुड़ा व मीठा बांटी. औराई. घनशयामपुर पंचायत के गंगुली गांव में आग लगने से शयाम ठाकुर, मिश्री ठाकुर व विनोद साह के घर में आग करीब पांच लाख का तंबाकू जल कर खाक हो गया. मुखिया अनमोल ठाकुर ने सीओ से मुआवजे की मांग की है. पारू. खेतोली चौर में हाइटेंशन तार गिरने से दस कट्ठे में लगी गेहूं की फसल जल गयी. इस बाबत पीड़ित जयराम महतो ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. विधायक प्रतिनिधि सुनील गुप्ता ने डीएम से दमकल की व्यवस्था करने की मांग की है.गायघाट. पूर्व विधायक वीणा देवी ने घोसरामा गांव में अग्निपीड़ितों से मिल कर सांत्वना दी. इस दौरान पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री के रूप में बर्तन, साड़ी, चुड़ा और गुड़ वितरण किया. वही जिला पार्षद उपेंद्र पासवान ने प्रत्येक पीड़ित परिवार के बीच पांच-पांच किलो चुड़ा, गुड़, नमक वितरित किया. सरैया. बहिलवारा पांडेय टोला में सोमवार की दोपहर बिजली की शार्ट-सर्किट से खेत में एकत्रित गेहूं में आग लगने से हजारों की क्षति हुई है. मुखिया राजा राय ने इसकी पुष्टि की है. साहेबगंज. परसौनी रइसी में आग लगने से महेंद्र साह, मुन्ना साह, गायत्री देवी व बुंदेला साह का घर जल कर खाक हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. कांटी. थाना क्षेत्र के रामनाथ धमौली कलवारी में आग लगने से छह घर जल गये. साथ ही एक गाय भी झुलस गयी. इसमें करीब पांच लाख की संपत्ति जली है. ग्रामीणों एवं फायरब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना पर पहुंचे जिला पार्षद संगीता देवी, राजद नेता हैदर आजाद, प्रमुख मुख्तार अहमद लोन, समाजसेवी दिलीप साह, उप प्रमुख विपिन झा, पंसस अरुण श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सहनी, सुरेंद्र यादव ने घटना की जानकारी ली. साथ ही से सीओ काे बताया. बताया जाता है कि नरेश सहनी के घर से उठी आग की लपटें तेज पछुआ हवा के कारण जल्द ही कई घरों को अपने आगोश में ले लिया. इसमें उमेश सहनी, मुकेश सहनी, लखींद्र सहनी, लछुमन सहनी, हिरा सहनी का आशियाना खाक हो गया. बंदरा. गोविंदपुर छपरा गांव में खाना बनाने के दौरान लगी आग से 20 घर जल कर राख हो गया. इसमें 40 लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है. पीड़ितों में मो. जब्बार, मो. अताबुल, मो. परवेज, अजमेरी खातुन, नन्हीं खातुन, गुल्बसा खातुन, मो. सादिक, मो. अनवर, मो. एकरामुल, अजरा खातुन, मो. मिस्टर, मो. महफूज, मो. इजहारुल, अजीजुल, मो. लडुक, मो. जाकिर, मो. खलील, मो. अकील, मो. सौकिड व मो. सकील शामिल हैं. वही मो. एकरामुल के दो बकरे, चार बकरी और दो दर्जन से अधिक मुर्गे जल गया. मोतीपुर. मोरसंडी में गेहूं दऊनी के क्रम में थ्रेसर से निकली चिंगारी से कई किसानों का फसल जल कर बर्बाद हो गया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. हरेंद्र राय, लक्ष्मण राय और बिनोद ठाकुर शामिल हैं. मड़वन. प्रखंड के दारापटी में घर में आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. इसमें किशोरी राय, धर्मेंद्र राय व मंगल राय आदि शामिल हैं. सीओ योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जांच कर मुआवजे की राशि दी जायेगी. बोचहां. आग लगने से पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना का गेहूं एवं मो. अलीनुर शाह का गेहूं जल कर राख हो गया. पैक्स अध्यक्ष मुन्ना ने बताया घटना की सूचना बोचहां सीओ को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें