मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाने के जकरिया कॉलोनी निवासी राफे हुसैन के अकाउंट से साइबर फ्रॉड कर एक लाख 22 हजार रुपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है. फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने मोबाइल पर फोन कर टू जी नेटवर्क को फोर जी नेटवर्क में बदलने की बात कह अकाउंट नंबर और पिन पूछ घटना को अंजाम दिया है.
इस बाबत पीड़ित व्यक्ति ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है. दर्ज प्राथमिकी में राफे हुसैन ने बताया कि वह शहर के कच्ची-पक्की रोड स्थित जकरिया कॉलोनी में रहता है. उसके मोबाइल पर शनिवार को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को मोबाइल कंपनी का इंजीनियर बता नेटवर्क को टू जी से फोर जी में बदलने की बात कह उससे अकाउंट नंबर और पिन नंबर मांगा.