मोतीपुर : थाने क्षेत्र में एक बार फिर अंजान चेहरों की चहलकदमी बढ़ गई है. सोमवार की रात थाना क्षेत्र के अंजनाकोट पुल के समीप बाइक सवार चार दर्जन से अधिक युवकों के जमावड़ा से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना रहा. बताया जाता है कि रविवार की रात करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि अंजनाकोट गांव में
बूढ़ी गंडक नदी पुल पर तकरीबन चार दर्जन से अधिक युवक बाइक लगा कर जुटे हैं. इस पर मोतीपुर थाना और एसटीएफ के जवानों ने संयुक्त रुप से सर्च अभियान चलाया. पुलिस के पहुंचते ही बाइक सवार युवक वहां से फरार हो गये. वही कथैया व बरूराज थाने को अलर्ट जारी कर दिया है. उधर, थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि थानों काे अलर्ट जारी कर दिया गया है साथ ही क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गयी है.