17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैकुंठपुर मानवीयता को पवित्र बनाने का बेहतर स्थल

पर्यटन स्थल का दर्जा देने की उठायी मांग बैंकुंठपुर महोत्सव 2017 पुस्तक का विमोचन सरैया : मुजफ्फरपुर व वैशाली सीमा पर स्थित बेलवर बैकुंठपुर राघो उर्फ वेलुवग्राम बैकुंठपुर में सती साधना स्थल में सोमवार को एक दिवसीय वेलुवग्राम बैकुंठपुर महोत्सव 2017 का आयोजन किया गया. शुभारंभ सती साधना स्थल की पूजा-अर्चना के बाद आचार्य पंडित […]

पर्यटन स्थल का दर्जा

देने की उठायी मांग
बैंकुंठपुर महोत्सव 2017 पुस्तक का विमोचन
सरैया : मुजफ्फरपुर व वैशाली सीमा पर स्थित बेलवर बैकुंठपुर राघो उर्फ वेलुवग्राम बैकुंठपुर में सती साधना स्थल में सोमवार को एक दिवसीय वेलुवग्राम बैकुंठपुर महोत्सव 2017 का आयोजन किया गया. शुभारंभ सती साधना स्थल की पूजा-अर्चना के बाद आचार्य पंडित श्रीदत्त मिश्रा ने मंगलाचरण से किया. इस दौरान वेलुवग्राम बैकुंठपुर महोत्सव 2017 पुस्तक का विमोचन किया गया. वहीं, ग्रामीणों ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
जैन प्राकृत शास्त्र व अहिंसा शोध संस्थान बासोकुंड के निदेशक ऋषभ चंद्र जैन ने कहा कि वेलुवग्राम का यह पावन तीर्थस्थल मनुष्य की मानवीयता को पवित्र बनाने के लिए उत्कृष्ट साधन है. हमारा दायित्व है कि इसका विकास अपने स्तर से करने के साथ ही जिलास्तर पर अधिकारियों व सरकार से अनुरोध किया जाना चाहिए. खास कर पर्यटन विभाग से विकसित करवाने की मांग की जानी चाहिए. वही डॉ विद्या चौधरी ने कहा कि महापरिनिर्वाण सूत्रों के अनुसार भगवान बुद्ध ने अपना अंतिम वर्षावास व जीवन की अंतिम यात्रा वेलुवग्राम बैकुंठपुर में ही किया था. इस अवसर पर धार्मिक फिल्म का मंचन किया गया. संचालन नवीन कुमार उर्फ रामजस सिंह ने किया.
इस मौके पर इतिहासकार डॉ अरुण कुमार सिंह, कांतेश्वर मैत्रेयी, डॉ कामेश्वर चौधरी, सच्चिदानंद चौधरी, केशव पांडेय, वीरेंद्र चौधरी, श्यामनंदन सिंह, चंदेश्वर ओझा, चुल्हाई सिंह, विनय सिंह, मृत्युंजय सिंह, नितय कुमार, शशि सिंह, वसुंधरा देवी, कलाकार रमेश सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें