17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगरा घाट पर पुल का गार्डर टूटा, हादसा टला

2014 में मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास 309 करोड़ रुपये की लागत से गंडक पर बन रहा पुल 10 अप्रैल, 2017 तक पूरा होना है िनर्माण साहेबगंज : बंगरा घाट पर निर्माणाधीन पुल का गार्डर शुक्रवार की रात 11 बजे अचानक टूट कर गिर गया. हालांकि, घटना के दौरान पुल का काम नहीं चल रहा […]

2014 में मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास

309 करोड़ रुपये की लागत
से गंडक पर बन रहा पुल
10 अप्रैल, 2017 तक पूरा
होना है िनर्माण
साहेबगंज : बंगरा घाट पर निर्माणाधीन पुल का गार्डर शुक्रवार की रात 11 बजे अचानक टूट कर गिर गया. हालांकि, घटना के दौरान पुल का काम नहीं चल रहा था. पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. 309 करोड़ की लागत से बननेवाले पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 अप्रैल, 2014 को किया था. जिसका निर्माण 10 अप्रैल, 2017 तक पूरा करना है. ड्यूटी पर तैनात सैप जवान शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि पाया ए1 व पी1 के बीच एकाएक कंपन हुआ. साथ ही 43.4 मीटर गार्डर तेज अावाज के साथ गिर गया. कंपनी के पीएम संजय सिंह ने बताया कि पाया पर वेयरिंग लगाया जा रहा था.
उसी दौरान आंधी आ गयी. वहीं, प्रखंड प्रमुख के पति लाल मो. ने बताया कि मानक के अनुरुप काम नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निर्माण के समय ही गार्डर गिर रहा है, तो वाहनों की आवाजाही के समय क्या होगा. उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. मुखिया अनिल यादव ने कहा कि कम क्षमता वाले वेयरिंग से 150–150 टन का गार्डर चढ़ाया जा रहा था. उधर, माधोपुर हजारी निवासी चंद्रेश्वर राय, रमेश राय व पलटन सिंह एवं प्यारेपुर निवासी रामेश्वर राय, कृष्णा यादव व बिरेंद्र कुमार सिंह आदि का कहना है कि घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. विरोध करने पर पीएम माओवादी केस में फंसा देने की धमकी देते हैं.
उच्चस्तरीय जांच कराने की उठायी मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें