जान-माल बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने एनएच-57 किया जाम
Advertisement
बांध का काम शीघ्र शुरू नहीं हुआ, तो होगा जेल भरो आंदोलन
जान-माल बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने एनएच-57 किया जाम गायघाट : जान-माल बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने बागमती बांध का काम अविलंब शुरू कराने की मांग को लेकर बरूआरी पंजाबी चौक के समीप एनएच-57 को जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब दो घंटे तक दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग […]
गायघाट : जान-माल बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने बागमती बांध का काम अविलंब शुरू कराने की मांग को लेकर बरूआरी पंजाबी चौक के समीप एनएच-57 को जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब दो घंटे तक दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सूचना पर पहुंचे बीडीओ पंकज कुमार ने आंदोलनकारियों को समझा कर जाम समाप्त कराया. उन्होंने कहा कि बागमती बांध निर्माण सरकार की बहुउद्देशीय परियोजना है. सरकार व प्रशासन जल्द ही इस संबंध में निर्णय लेंगे. इस दौरान जाम में भाजपा के वरिष्ठ नेता लेखा समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी फंसे. बरूआरी पंचायत के मुखिया ई स्वराज ने उन्हें बांध के बारे में जानकारी दी.
बताया कि नेपाल बोर्ड के बैरगनिया से लेकर गायघाट के मुहाने पर आने के बाद बांध का निर्माण कार्य रोक दिया गया है, जबकि 75 किलोमीटर बांध का निर्माण हो चुका है और इस बांध को एनएच-57 तक मात्र चार किलोमीटर पूरा करना है. अगर अब बांध का काम रूकेगा, तो बाढ़ का पानी दर्जनों गांव में तबाही मचा देगा. पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि वे अगले सत्र में विधानसभा में मामले को उठायेंगें.
उधर, आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ललन चौधरी ने कहा कि सरकार इस बांध को सुरक्षा देकर बनाए नहीं, तो बांध को पूरी तरह से ध्वस्त कर दे. उन्होंने कहा कि बांध के भीतरी भाग के ग्रामीणों को चास-वास का उचित मुआवजा दे, जिससे उनका पुर्नवास हो सके और बांध बनने के बाद बाहरी गांवों का भी कल्याण हो सके. बीडीओ पंकज कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष रवींद्र पासवान ने कहा कि 11 फरवरी को गांधी सत्याग्रह कार्यक्रम है. इसके बाद समस्या का निदान किया जायेगा. संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामभजन सिंह व संयोजक बीरेंद्र यादव ने कहा कि 15 अप्रैल तक प्रशासन सुरक्षा देकर बांध निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाता है, तो आंदोलन के दूसरे चरण में जेल भरो आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर किसान सभा के दरभंगा जिलाध्यक्ष सुधीरकांत मिश्रा, भाकपा नेता अब्दुल गफ्फार, महेश दूबे, सुंदेश्वर सहनी, विजय शंकर सिंह, पंसस दुखा दास, मदन झा, बबलू सिंह, भोला सिंह, मिथिलेश दास आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement