मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बाहर के व्यक्ति बिहार की तकदीर को नहीं बदल सकते हैं. अपने अधिकार को हासिल करने के लिए हमें खुद आगे आना होगा. मजबूत बिहार के निर्माण के लिए इस बार की लोकसभा में अधिक से अधिक प्रतिनिधियों को दिल्ली भेजना होगा.
उन्होंने आगाह किया कि कुछ लोग ठग कर वोट लेना चाहते हैं. ऐसे लोग गांव-समाज में भ्रम फैला रहे हैं कि दिल्ली में सरकार बननी है, इसमें बिहार से क्या लेना देना है. इस घनचक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है. हवा में तीर चलाने वालों से सावधान रहने की जरूरत है. जब आपके वोट से ये लोग दिल्ली में काबिज हो जायेंगे तो बिहार को हिलाने-डुलाने में कोई कसर छोड़ेंगे. संकल्प यात्र के दौरान शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम झपहां स्थित तिरहुत शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
सीएम ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को एक बार फिर उठाते हुए कहा, यह नयी पीढ़ी की किस्मत संवारने की लड़ाई है. विशेष दर्जा मिलने पर सूबे में उद्योग-धंधे का जाल बिछेगा. युवाओं को अपने घर में नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे. इससे हर घर में खुशियाली आयेगी. बिहार विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ेगा.
काम के लिए सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
मुख्यमंत्री ने बिना किसी का नाम लिये भाजपा पर जम कर निशाना साधा. खासकर मुजफ्फरपुर में हुई रैली में भाजपा नेताओं के भाषण पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, सात साल साथ थे, तब सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. अलग होते ही हम खराब हो गये हैं. मंच से हमारी खूब खिल्ली उड़ायी गयी. उन्होंने कहा, एक नेता आये थे, बिहार को फिर अपमानित कर चले गये. मंगलवार को बिजली आयी थी व गई थी, गिना रहे थे. सभी जानते हैं कि बिजली के क्षेत्र में कितना सुधार हुआ है. बिना नाम लिए सीएम ने कहा, मुङो अपने काम के लिए उनसे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.
राजद के 15 साल के शासन की याद दिलायी
राजद पर वार करते हुए सीएम ने उनके 15 साल के शासन की याद दिलायी. कहा, जब हम सत्ता संभाले थे, तब सब कुछ बदहाल था. विकास नाम की चीज नहीं थी. शाम होते लोग घर से निकलने में डरते थे. इस माहौल से हमने बिहार को निकाला. आज वही लोग जनता को सब्जबाग दिखा रहे हैं. तरह-तरह के वादे कर उन्हें गुमराह कर रहे हैं.
इन्होंने भी किया संबोधित
सभा को संबोधित करने वालों मे जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रमई राम, सांसद अनिल सहनी, लालगंज विधायक अन्नू शुक्ला, कांटी विधायक अजित कुमार, सकरा विधायक सुरेश चंचल, मीनापुर विधायक दिनेश कुशवाहा, एमएलसी संजय सिंह व भगवान लाल सहनी शामिल थे. सभा की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार शर्मा ने की. धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष शब्बीर अहमद पप्पू ने किया.