22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी क्षेत्र की भागीदारी से मजबूत होगी शिक्षा व्यवस्था

मुजफ्फरपुर: समाज के निर्माण में सरकार का योगदान नमक के बराबर है. सरकार केवल समस्याओं का निदान ढूंढ़ सकती है. सरकार पर निर्वहन की जिम्मेदारी नहीं है. इसलिए सबको मिलकर शिक्षा को मजबूत करना होगा. शिक्षा के क्षेत्र में निजी क्षेत्र आ रहे हैं. उनको साथ लेकर चलना होगा. जब सब साथ होंगे, तो शिक्षा […]

मुजफ्फरपुर: समाज के निर्माण में सरकार का योगदान नमक के बराबर है. सरकार केवल समस्याओं का निदान ढूंढ़ सकती है. सरकार पर निर्वहन की जिम्मेदारी नहीं है. इसलिए सबको मिलकर शिक्षा को मजबूत करना होगा. शिक्षा के क्षेत्र में निजी क्षेत्र आ रहे हैं. उनको साथ लेकर चलना होगा. जब सब साथ होंगे, तो शिक्षा के क्षेत्र में कभी बाधा नहीं आयेगी. ये बातें शुक्रवार को गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा ने बीआरए बिहार विवि के सीनेट हॉल में कहीं. वो साथी सोशल एक्शन थ्रू इंटीग्रेटेड नेटवर्क की ओर से आयोजित ‘शिक्षा का संवाहक निजी क्षेत्र’ विषय पर गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल पैकेज मशीन नहीं बनाएं. उन्हें बेहतरीन शिक्षा के साथ सामाजिक ज्ञान भी दें. समाज, सरकार व निजी क्षेत्र को मिलाकर एक कमेटी बनानी चाहिए. इससे विकास होगा. लोग साथ मिलकर काम करेंगे, तो जो जिस क्षेत्र में मजबूत होगा, वह अपना याेगदान इसमें करेगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल सिन्हा ने कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए सब एक साथ खड़े हों, जिससे युवा पीढ़ी को एक सशक्त शिक्षा दी जा सके. मुख्य वक्ता डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. इसमें सुधार के लिए बुद्धजीवियों को सोचना होगा. हम अपनी जड़ों से हट रहे हैं. इसलिए समस्याएं बहुत हैं. हम निजीकरण से भागते हैं, जबकि पुराने लाेगों ने इसे बढ़ाया.

बीआरए बिहार विवि के वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि विवि हित में जो भी काम होगा, वह किया जायेगा. हम हमेशा ज्ञान देते रहे है. जहां कंपीटिशन नहीं होगा, वहां ग्रोथ नहीं होगा. 21वीं सदी कंपीटिशन का है. रजिस्ट्रार डॉ एके श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए हमें नैतिक बल की जरूरत है. गांधीजी ने अंतिम व्यक्ति की बात कही थी. इस पर काम करना होगा.

संगोष्ठी को नगर विधायक सुरेश शर्मा, सिंडिकेट सदस्य डॉ हरेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया. अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सीसीडीसी डॉ तारण राय ने शिक्षा पर विशेष बल दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ संगीता सिन्हा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें