मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि ने स्नातक पार्ट-टू व थ्री की प्रयोगिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है. शुक्रवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है. परीक्षा शनिवार को शुरू होनी थी. बैठक में तय हुआ कि नये सिरे से दोनों परीक्षाओं का मूल्यांकन केंद्र बनाया जाएगा. विवि ने यह निर्णय संबद्ध […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि ने स्नातक पार्ट-टू व थ्री की प्रयोगिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है. शुक्रवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है. परीक्षा शनिवार को शुरू होनी थी. बैठक में तय हुआ कि नये सिरे से दोनों परीक्षाओं का मूल्यांकन केंद्र बनाया जाएगा. विवि ने यह निर्णय संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों की ओर से विरोध के कारण लिया है. परीक्षा की तिथि विवि ने अभी जारी नहीं की है. छात्रों को अगले सप्ताह तक इंतजार करना होगा.
संबद्ध कॉलेज के शिक्षक सेंटर बनने के बाद ही विरोध में उतर गए है. इसके कारण पार्ट-टू व थ्री के ढाई लाख से अधिक छात्रों का रिजल्ट प्रभावित हो गया है. इन छात्रों की थ्यौरी की परीक्षा पिछले साल हुई थी.
लेकिन अब तक प्रायोगिक परीक्षा नहीं हो सकी थी. जबकि पहले से ही सत्र आठ माह लेट हो चुका है. बैठक में डीन ने तय किया कि संबद्ध कॉलेजों के छात्रों के लिए होम सेंटर बनाया जाएगा. लेकिन विवि की ओर से हर सेंटर पर एक-एक स्टैटिक ऑर्ब्जबर तैनात किए जाएंगे. जिस दिन परीक्षा होगी उसी दिन छात्र व मार्क्स की उपस्थिति व अनुपस्थिति की पूरी डिटेल देनी है. गौरतलब हो कि महासंघ होम सेंटर के लिए विवि में प्रदर्शन कर रहा है. शनिवार को भी प्रदर्शन की घोषणा महासंघ की ओर से की गई है.