12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम से मिल चेंबर करेगा सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की मांग

मुजफ्फरपुर : शहर में गुरुवार को हुई दो हत्याओं के विरोध में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शुक्रवार को चेंबर सभागार में बैठक की. इस मौके पर चेंबर के प्रतिनिधियों ने दोनों घटनाओं की निंदा करते हुए शहर में बढ़ रहे अपराध पर चिंता जाहिर की. चेंबर ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि शनिवार को […]

मुजफ्फरपुर : शहर में गुरुवार को हुई दो हत्याओं के विरोध में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शुक्रवार को चेंबर सभागार में बैठक की. इस मौके पर चेंबर के प्रतिनिधियों ने दोनों घटनाओं की निंदा करते हुए शहर में बढ़ रहे अपराध पर चिंता जाहिर की. चेंबर ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि शनिवार को काला बिल्ला लगा कर चेंबर के प्रतिनिधि डीएम व एसएसपी से मिलकर नगर की विधि-व्यवस्था पर नियंत्रण की मांग करेंगे.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए चेंबर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार ने कहा कि गुरुवार को मिठनपुरा में पावर ग्रिड के ठेकेदार अतुल शाही की दिनदहाड़े हत्या, पानापुर रक्शा बहादुर चौक पर स्टेशनरी व्यापारी ललन राम को गोली मारा जाना व शाम में ओम प्रकाश अग्रवाल की कैश लूटने के दौरान गोली मार कर हत्या शहर में एकएक बढ़ आये आपराधिक घटनाओं की कहानी है.

ऐसे समय में व्यापारियों के लिए व्यापार मुश्किल हो गया है. तत्काल ऐसी घटनाओं को रोका नहीं जाता, तो चेंबर अन्य व्यावसायिक संगठनों से मिल कर आंदोलन करेगा. महामंत्री अनूपम कुमार ककरानिया ने इन घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में व्यापारी सदमे में हैं. इसे जल्द नहीं रोका गया, तो हमलोग इसका विरोध करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें