बैठक की अध्यक्षता करते हुए चेंबर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार ने कहा कि गुरुवार को मिठनपुरा में पावर ग्रिड के ठेकेदार अतुल शाही की दिनदहाड़े हत्या, पानापुर रक्शा बहादुर चौक पर स्टेशनरी व्यापारी ललन राम को गोली मारा जाना व शाम में ओम प्रकाश अग्रवाल की कैश लूटने के दौरान गोली मार कर हत्या शहर में एकएक बढ़ आये आपराधिक घटनाओं की कहानी है.
ऐसे समय में व्यापारियों के लिए व्यापार मुश्किल हो गया है. तत्काल ऐसी घटनाओं को रोका नहीं जाता, तो चेंबर अन्य व्यावसायिक संगठनों से मिल कर आंदोलन करेगा. महामंत्री अनूपम कुमार ककरानिया ने इन घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में व्यापारी सदमे में हैं. इसे जल्द नहीं रोका गया, तो हमलोग इसका विरोध करेंगे.