मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री बसावन प्रसाद भगत ने कहा, सम्राट अशोक ने मानव जाति के उत्थान को जीवन का लक्ष्य बनाया था. इसके बाद उन्होंने बौद्ध धर्म की शिक्षा ग्रहण किया . फिर पूरे विश्व में अहिंसा नीति के प्रचार में जुट गये. उनका हृदय परिवर्तन कलिंग युद्ध के दौरान मारे गये निर्दोष लोगों को देखकर हुआ था. श्री भगत नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में मंगलवार को सम्राट अशोक जयंती आयोजित पर आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर बतौर उद्घाटन कर्ता बोल रहे थे.
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर श्री भगत व संगठन के मुख्य संरक्षक विनोद कुशवाहा ने किया. विनोद कुशवाहा ने कहा, इनकी जयंती समारोह से समाज को नई दिशा मिलेगी. सरकारी स्तर पर यह कार्यक्रम हो और सरकार अवकाश भी घोषित करे. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीण चंद्रा, डॉ संजय कुमार सुमन, जिलाध्यक्ष चंदन कुशवाहा, दिनेश पुष्पम, सुनील कुशवाहा, बबलू कुशवाहा, संतोष प्रभाकर, रामेश्वर कुशवाहा, अभिमन्यु कुशवाहा, अंजना कुशवाहा, अमरेंद्र कुशवाहा, योगेंद्र कुशवाहा, अशोक भगत, श्याम बिहारी प्रसाद, शंकर कुशवाहा, अजय कुशवाहा, रवींद्र कुमार मौजूद थे. मंच संचालन हिमांशु कुशवाहा व धन्यवाद रघुवर भगत ने किया.