28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिठनपुरा में शव को सड़क पर रख प्रदर्शन, साढ़े चार घंटे जाम

सिवाईपट्टी के टेंगरारी में ऑटो चालक की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश मुजफ्फरपुर : ऑटो लूटने के बाद चालक मो. मेराज अली की हत्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने मिठनपुरा चौक पर शव रख घंटो प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां जुटे दर्जनों ऑटो चालक, परिजन और मोहल्ला के लोगों ने सड़क जाम कर हत्यारों […]

सिवाईपट्टी के टेंगरारी में ऑटो चालक की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश

मुजफ्फरपुर : ऑटो लूटने के बाद चालक मो. मेराज अली की हत्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने मिठनपुरा चौक पर शव रख घंटो प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां जुटे दर्जनों ऑटो चालक, परिजन और मोहल्ला के लोगों ने सड़क जाम कर हत्यारों के गिरफ्तारी के साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. अपराह्न तीन बजे फूटे इस आक्रोश के दौरान लोगों ने टायर जला कर पुलिस और प्रशासन के विरोध में जम कर नारे भी लगाये.
प्रदर्शनकारियों को शांत कराने पहुंचे मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय राय और मुशहरी अंचलाधिकारी सीओ दीपेंद्र भूषण से लोगों ने डीएम-एसएसपी को बुलाने की मांग की. लोगों को आक्रोश देख सीओ और थानाध्यक्ष को पीछे हट जाना पड़ा. बाद में वहां पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद,पूर्वी एसडीओ सुनील कुमार के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी शांत हुए और साढ़े चार घंटे बाद आवागमन चालू हो सका.
तीन अज्ञात लोगों ने जेल चौक से किया था रिजर्व भाड़ा : मिठनपुरा के तैयब अली का पुत्र मेराज अली जेल चौक से ऑटो का परिचालन करता था. रविवार की शाम करीब चार बजे तीन अज्ञात लोग मेराज की ऑटो के पास पहुंचे और मीनापुर के लिए रिजर्व भाड़ा किया. देर रात 10 बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों को चिंता हुई. मोबाइल पर फोन लगाया तो स्वीच ऑफ बताया गया. सोमवार की सुबह खोजबीन के दौरान सिवाईपट्टी थाने के टेंगरारी में उसकी लाश मिलने की बात बतायी गयी. अपराधियों ने गरदन में गमछा से फांसी लगा कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. घटना स्थल पर शव के पास खून भी गिरा था. हत्या के बाद मेराज की ऑटो लूटकर अपराधी फरार हो गये थे.
कपड़ा व जूता से हुई पहचान : सिवाइपट्टी पुलिस से जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन एसकेएमसीएच के पोस्मार्टम कक्ष पहुंच शव की पहचान की. मेराज के कपड़े और जूते से उसकी पहचान होने के बाद लोग शव को अपने कब्जे में लेकर मिठनपुरा पहुंचे और सड़क पर रख हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष व सीओ के समझाने का असर नहीं होने पर वहां नगर डीएसपी आशीष आनंद, पूर्वी एसडीओ सुनील कुमार, मुजफ्फरपुर ऑटो-रिक्शा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू, बिहार मोटर फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर पांडेय सहित कई लोग वहां पहुंच गये.
एसडीओ मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक दिया. वहीं उदय शंकर पांडेय रेड क्रॉस की ओर से पांच हजार की सहायता राशि दी. साथ ही मृतक ऑटो चालक मेराज अली की विधवा साजदा खातून को जनवितरण प्रणाली के तहत दुकान आवंटित करने व लक्ष्मीबाई पेंशन योजना का लाभ देने की घोषणा की. इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और रात साढ़े सात बजे जाम हटा.
टायर जला कर जताया विरोध, डीएम व एसएसपी को बुलाने पर थे अड़े
रविवार की शाम चार बजे जेल चौक से तीन अज्ञात लोगों ने रिजर्व किया था ऑटो
सिवाईपट्टी थाना अंतर्गत टेंगरारी में बरामद हुआ शव, पुलिस ने भेजा था पोस्टमार्टम के लिए
पोस्टमार्टम से शव लेने के बाद मिठनपुरा चौक पर रख किया प्रदर्शन
एसडीओ, नगर डीएसपी, ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ के समझाने के बाद हुए शांत
सीसीटीवी से होगी अपराधी की पहचान
शव मिलने के बाद मेराज हत्याकांड मामले की प्राथमिकी संख्या-29/17 दर्ज कर सिवाईपट्टी पुलिस मामले की जांच में लग गयी है. अज्ञात लोगों द्वारा भाड़ा करने के बाद मेराज जेल रोड स्थित पेट्रोल पंप पर चार लीटर डीजल भी लिया था. तेल लेने के समय उसकी मुलाकात ऑटो चालक इम्तियाज से भी हुई थी. उस वक्त ऑटो में उक्त तीनों ऑटो लुटेरे भी बैठे थे. पुलिस को पेट्रोल पंप पर लगी सीसीटीवी में उक्त अज्ञात लुटेरों की तस्वीर कैद हो जाने की पूरी संभावना है. पुलिस सीसीटीवी से उक्त अपराधियों का फोटो प्राप्त कर उसका सत्यापन करेगी. उसके बाद
उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी होगी.
वोट है अनमोल, सोच समझकर करूंगा मतदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें