मुजफ्फरपुर : नगर निगम का चुनाव सामने है. राज्य व देश के विकास के लिए शहर को रीढ़ माना जाता है. ऐसे में निगम चुनाव का एक बड़ा महत्व है. प्रभात खबर ने इसे ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत सोमवार को सिकंदरपुर स्थित वार्ड 14 से की. जागरूकता अभियान के साथ […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम का चुनाव सामने है. राज्य व देश के विकास के लिए शहर को रीढ़ माना जाता है. ऐसे में निगम चुनाव का एक बड़ा महत्व है. प्रभात खबर ने इसे ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत सोमवार को सिकंदरपुर स्थित वार्ड 14 से की. जागरूकता अभियान के साथ ही ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया,
जिसमें क्षेत्र की समस्या से लेकर कैसे अपने प्रतिनिधि का चुनाव करें, इस पर भी लोगों ने चर्चा की. लोग मतदान के लिए जागरूक हों, इसके लिए प्रभात खबर की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी संदेश दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान के महत्व को समझें और अपने मताधिकार का उपयोग करें.
‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम में उपस्थित नागरिक, संभावित उम्मीदवार, पूर्व व वर्तमान पार्षद ने भी बेबाकी से अपनी- अपनी बात रखी. कमोबेश सभी ने एक बात स्वीकार की कि आगामी चुनाव में वे अपना प्रतिनिधि जांच- परखकर ही चुनेंगे. ऐसा व्यक्ति जो पढ़ा- लिखा हो और जनता की बातों को समझने वाला हो, उसे ही वोट करेंगे. पेयजल समस्या संकट के रूप में इस वार्ड के सामने है. समस्या का कारण यह भी सामने आया कि क्षेत्र की एक बड़ी आबादी नदी के किनारे नदी की जमीन में बसी हुई है. जहां पर पाइप लाइन लगाने व मिनी पानी टंकी बनाने में भी जमीन की समस्या बाधक है. हालांकि इसमें बाधाएं जो भी हो, लेकिन इस भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध नहीं होने से लोगों का गुस्सा स्पष्ट रूप से सामने आ रहा था. इसके साथ ही उस वार्ड के लिए महत्वपूर्ण सड़क माने जाने वाले नदी का बांध, जो एक तरह से मुख्य सड़क है, उसकी स्थिति काफी जर्जर है. इस सवाल को भी लोगों ने जोरदार तरीके से उठाया. बांध पर बनी जर्जर सड़क लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनी हुई है. इसके साथ ही लोगों ने वार्ड की सफाई नहीं होने, नाला की स्थिति ठीक नहीं रहने, वार्ड में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं होने व जर्जर सड़क जैसी समस्या को भी जोरदार तरीके से उठाया.
राशन कार्ड की अनुपलब्धता व राशन नहीं मिलने की बात भी सामने आयी. विकलांग महिला ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि विकलांग होने के बाद भी उसे कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे उसकी स्थिति काफी दयनीय है. नागरिकों के साथ – साथ संभावित प्रत्याशियों ने भी अपनी बातें रखी. संभावित प्रत्याशियों में कई पूर्व पार्षद, उनकी पत्नियां व वर्तमान पार्षद के पुत्र भी शामिल थे. लोगों की बातों को सुनने के बाद वर्तमान पार्षद प्रेमा देवी ने भी क्षेत्र में कराये गये काम की चर्चा करते हुए लोगों द्वारा उठाए गए सवालों को स्वीकार करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया.