मुजफ्फरपुर : सुनो-सुनो इस वार्ड की जनता सुनो-सुनो, गुनो-गुनो इस वार्ड की जनता गुनो-गुनो, इस वार्ड का खुशहाल बनाएं, अपने निगम की शान बढ़ाए, वार्ड की जनता के नाम यह गीत लोगों ने काफी सराहा. वार्ड के विकास के लिए सही उम्मीदवार चुनने के लिए गीतों के माध्यम से जनता को सचेत करने में लोक गायक प्रेम रंजन सिंह व उनकी टीम के गीतों ने लोगाें को निष्पक्ष वोट की सीख दी. मौका था सोमवार को प्रभात खबर मतदाता जागरूकता अभियान का.
अभियान के पहले दिन सिकंदरपुर स्थित काली मंदिर में वार्ड नं. 14 की जनता के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर लोक गायक प्रेम रंजन सिंह ने हम अपने वार्ड को स्मार्ट वार्ड बनायेंगे, साफ और सफाई पर ध्यान सब लगायेंगे, जो भी हमारा पार्षद, वार्ड का विकास जो करे, हमारी समस्या का निदान वो दिल से करे. जैसे कई गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को सोचने पर विवश कर दिया. गीतों के जरिये लोगों को यह संदेश दिया गया कि वार्ड का विकास तभी होगा, जब हम निष्पक्ष होकर सही उम्मीदवार को वोट करेंगे. प्रेम रंजन सिंह ने गीतों के माध्यम से कहा कि हमारा बिहार तभी विकास करेगा, जब इसकी शुरुआत वार्ड से होगी. वार्ड से लेकर जिला व पूरे बिहार विकास के रास्ते होगा. इस मौके पर बिहार के विकास के गीत हमरे बिहार भैया देशवा के शान बा, यहीं बाटे गउआं हमार जैसे गीतों की प्रस्तुति भी हुई. इस मौके पर दिलीप कुमार ढोलक व गुड्डू झाल पर संगत कर रहे थे.